आरजेडी चीफ लालू यादव फिर से जाएंगे विदेश,रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली से सिंगापुर के लिए भरेंगे उड़ान
राजद अध्यक्ष लालू यादव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. लालू यादव को एक बार फिर से सिंगापुर जा पड़ रहा है. हालांकि, चिंता की कोई बात नहीं है. उनकी तबियत पूरी तरह से सही है. बस वह रूटीन चेकअप के लिए सिंगापुर जा रहे हैं. सिंगापुर के लिए वह 13 अप्रैल को दिल्ली से उड़ान भरेंगे. अभी तक यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि उनके साथ परिवार का कौन सदस्य साथ जाएगा. वही इधर बता दें कि रमजान के पाक महीने में रोजा रखने के बाद इफ्तारी जरूरी होता है क्योंकि, इसी के साथ रोजा मुकम्मल होता है। इस बीच बिहार में सियासी इफ्तार पार्टी का दौर जोरों पर है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से सीएम आवास में इफ्तार पार्टी के आयोजन के बाद जदयू की ओर से शनिवार को हज हाउस में इफ्तार पार्टी की जा रही है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि बीजेपी अब क्या कहेगी?वही बता दें कि इस इफ्तार से बीजेपी ने दूरी बना लिया है।वही बीजेपी इस इफ्तार पार्टी को लेकर सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए कहा था कि सीएम के अपने गृह जिला में हाहाकार मचा हुआ है और सीएम इफ्तार पार्टी करने में व्यस्त है।वही आपको बतातें चले कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी की बीजेपी नेताओं ने जमकर मुखालफत की थी।जहाँ बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार हिंसा की आग में जल रहा है। और मुख्यमंत्री दावत दे रहे हैं। बीजेपी ने नीतीश कुमार पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया।