RJD दल नहीं… दलदल है-बिहार के मोतिहारी में बोले जेपी नड्डा

 RJD दल नहीं… दलदल है-बिहार के मोतिहारी में बोले जेपी नड्डा
Sharing Is Caring:

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार (15 मई) को मोतिहारी में आयोजित सभा में आरजेडी पर जमकर हमला किया. जेपी नड्डा ने कहा कि आरजेडी का मतलब रिश्वतखोरी, जंगलराज और दलदल है. आरजेडी को लेकर जेपी नड्डा ने कहा कि ये दल नहीं है, दलदल है. लोग भूल जाते हैं कि 2003 में तेलपिलावन लठियाभाजन रैली हुई थी कि नहीं?जेपी नड्डा ने कहा, “मैं बिहार का ही रहने वाला था. ऐसे लोग आज कल बोलते हैं हम नौकरी देंगे… नौकरी देंगे. तुम नौकरी दोगे यह इसलिए बोलते हो कि पीएम मोदी ने रिपोर्ट कार्ड की राजनीति कर दी है. अब तुम्हारी लठिया गई घर में और नौकरी की बात करनी पड़ रही है. तुम क्या नौकरी दोगे, रोजगार देंगे मोदी जी और देश को विकास की ओर ले जाएंगे.”‘जेपी नड्डा ने आरजेडी सुप्रीमो पर हमला करते हुए कहा कि लालू यादव ने चारा खाया, अलकतरा खाया, नौकरी के बदले जमीन ली. जेपी नड्डा ने लोगों से पूछा कि ऐसी नौकरी लेनी है क्या? कहा कि आरजेडी ऐसे ही नौकरी देगी. नौकरी के बदले गरीबों की जमीन लेगी.सभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा आरजेडी के साथ-साथ कांग्रेस पर भी बरसे. जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस कोई पार्टी नहीं है. भ्रष्टाचार पार्टी है. सब भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. कोयला घोटाला, चीनी घोटाला, चावल घोटाला, समुद्र का पनडुब्बी घोटाला, अंतरिक्ष में 2जी घोटाला, हेलीकॉप्टर का घोटाला, कोई जगह नहीं छोड़ी.बता दें कि मोतिहारी में छठे चरण के तहत 25 मई को चुनाव होना है. चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए जेपी नड्डा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन को निशाने पर लिया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post