आरजेडी ने किया ताबूत का जिक्र,बीजेपी बोली-2024 में जनता इसी में करेगी दफन
देश को आज नई संसद बिल्डिंग मिलने जा रही है. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है. इस उद्घाटन कार्यक्रम का कई विपक्षी दलों ने विरोध किया है. इस बीच, लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से एक विवादित फोटो ट्वीट की है. जिस पर बीजेपी हमलावर हो गई है. दरअसल आरजेडी के ट्वीटर अकाउंट से एक फोटो पोस्ट किया गया है. इसमें एक तरफ जहां नए संसद भवन की बिल्डिंग है तो दूसरी तरह ताबूत की फोटो है, और कैप्शन में लिखा गया है ‘ये क्या है?’आरजेडी के इस ट्वीट के बाद बवाल शुरू हो गया है. ट्वीट पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कोई इसे देश का अपमान बता रहा है तो कोई हिंदू धर्म का मजाक. बीजेपी ने इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा है कि 2024 में जनता इन्हे इसी ताबूत में दफन करेगी. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि आज का दिन देशवासियों के लिए अविस्मरणीय है. ये भव्य इमारत जन-जन का सश्कितकरण करेगी. नया संसद भवन दिल-दिमाग को गर्व, उम्मीद और वादों से भर देने वाला है.