इंडिया गठबंधन के बैठक के बाद बोली आरजेडी-नीतीश कुमार हैं पीएम मैटेरियल

 इंडिया गठबंधन के बैठक के बाद बोली आरजेडी-नीतीश कुमार हैं पीएम मैटेरियल
Sharing Is Caring:

इंडिया’ गठबंधन की बैठक में 13 सदस्य कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाई गई है, जिसमें बिहार से जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को कमेटी में शामिल किया गया है. इस पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने खुशी जताते हुए कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के बनाए गए संविधान वाले भारत में इंडिया गठबंधन बना और इसमें हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को कमेटी में शामिल करना यह दर्शाता है कि जिस तरह हमारी पार्टी पूरे देश में सभी विपक्षों को एकजुट करने का प्रयास किया और इस पर सफलता मिली. इसके लिए सम्मान दिया गया है।

IMG 20230901 WA0043 1

वहीं, नीतीश कुमार को कमेटी में शामिल नहीं किए जाने पर आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि वो तो पीएम मैटेरियल हैं. वहीं, ‘इंडिया’ गठबंधन के कोऑर्डिनेशन कमेटी पर तंज कसते हुए बिहार बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि स्पष्ट हो गया है कि विपक्षी एकता में नीतीश कुमार की कोई भूमिका नहीं है.नीरज कुमार ने कहा कि आरजेडी के साथ मिलकर महागठबंधन बनाया और हमारे गठबंधन ने पूरे देश में सभी को एकजुट किया. इसके लिए तेजस्वी यादव का भी पूरा सहयोग रहा और कमेटी में तेजस्वी यादव को भी सम्मान दिया गया, ये हम लोग के लिए गर्व की बात है. वहीं, मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह हर्ष की बात है कि हमारे दोनों पार्टी जेडीयू और आरजेडी के सीनियर नेताओं को कमेटी में जगह दी गई है. भले नीतीश कुमार यह कह रहे है कि हमें कोई चाहत नहीं है, लेकिन उनका कद और उनका रुतबा प्रधानमंत्री बनने लायक है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post