केजरीवाल के सांसद के घर पर हो रही छापेमारी पर बोली राजद-ये सिलसिला चलते रहेगा चुनाव तक

 केजरीवाल के सांसद के घर पर हो रही छापेमारी पर बोली राजद-ये सिलसिला चलते रहेगा चुनाव तक
Sharing Is Caring:

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के घर आज की सुबह इडी की टीम ने छापेमारी की है. इससे पहले इसी साल मई में भी सांसद के घर पर ईडी ने छापेमारी की थी. इस पूरे मामले पर आरजेडी से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने प्रतिक्रिया दी है. मनोज झा ने कहा कि ये सिलसिला चुनाव तक चलेगा.’आप’ सांसद के दिल्ली स्थित आवास पर चल रही छापेमारी दिल्ली शराब नीति मामले में हो रही है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली शराब घोटाले में दो आरोपियों को गवाह बनाया गया है. इसके बाद ही जांच एजेंसी ने आप सांसद के दिल्ली स्थित घर पर छापा मारा है. ईडी के जरिए दायर चार्जशीट में तीन जगह संजय सिंह का नाम है.इधर आरजेड सांसद मनोज झा ने बयान देते हुए कहा, “ये सिलसिला चुनाव तक चलेगा. लैंड फॉर जॉब मामले में आज हमलोग और लालू जी बेल सिक करने जा रहे हैं।

IMG 20231004 WA0004 1

” बता दें कि ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई को लेकर आरजेडी की ओर से कई बार बयान दिया गया है कि ये एजेंसियां तोता हैं. केद्र सरकार दुरुपयोग कर रही है. नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में लालू परिवार समेत कई लोग केंद्रीय एजेंसियों की रडार पर हैं. इस केस में बिहार के डिप्टी सीएम और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव भी अब आरोपी बनाए गए हैं. लगातार इस तरह की कार्रवाई से आरजेडी के नेता केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हैं. इसी क्रम में सांसद मनोज झा ने ‘आप’ नेता संजय सिंह के यहां हुई ईडी की रेड पर बयान दिया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post