कांग्रेस के करारी हार पर बोली राजद-‘इंडिया’ गठबंधन के दलों की अनदेखी करना कांग्रेस को पड़ा है भारी
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के चुनाव नतीजे साफ हो चुके हैं। मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सत्ता बरकार रखा है, तो वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई है। हालांकि, तेलंगाना में कांग्रेस को जरूर जीत मिली है। चारों राज्यों के नतीजे साफ होने पर कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम जनादेश को स्वीकार करते हैं।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं – विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी। तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद – प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे। सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया।”
Comments