पीएम मोदी के सुरक्षा में तैनात रहेगी रूफ टॉप फोर्स,20 अक्तूबर को रहेंगे काशी दौरे पर

 पीएम मोदी के सुरक्षा में तैनात रहेगी रूफ टॉप फोर्स,20 अक्तूबर को रहेंगे काशी दौरे पर
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्तूबर को लगभग पांच घंटे के दौरे पर काशी आएंगे। उनके आगमन के मद्देनजर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के अधिकारियों की एक टीम ने शहर में डेरा डाल दिया है।गुरुवार को एसपीजी की टीम ने बाबतपुर एयरपोर्ट, शंकरा आई हॉस्पिटल और सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में पुलिस-प्रशासन के साथ ही बिजली, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एडवांस सिक्योरिटी लॉयजन (एएसएल) बैठक की।इसके साथ ही बाबतपुर एयरपोर्ट से तुलसीपट्टी होते हुए सिगरा स्टेडियम तक सड़क मार्ग से निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबतपुर इंटरनेशल एयरपोर्ट से शंकरा आई हॉस्पिटल और फिर सिगरा स्टेडियम तक सड़क मार्ग से जाएंगे। इसके मद्देनजर सड़क के दोनों तरफ एसपीजी ने अच्छी तरह से बैरिकेडिंग कराने को कहा है।

1000411983

एसपीजी ने कहा कि यातायात व्यवस्था का प्लान ऐसा बनाया जाए कि एयरपोर्ट जाने, बाहर निकलने वालों और शहर में आमजन को दिक्कत न हो। स्थानीय पुलिस और इंटेलिजेंस यूनिट अतिरिक्त सतर्कता बरते। दोनों ही कार्यक्रम स्थल के आसपास के दायरे में रहने वालों का सत्यापन शुक्रवार तक करा लिया जाए। प्रधानमंत्री जिस मार्ग से गुजरेंगे, उसके दोनों तरफ की इमारतों पर रूफ टॉप फोर्स तैनात रहे। एसपीजी ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूट पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहे और उनकी नजर आमजन की गतिविधि पर रहे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post