आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने बदला अपना बयान,अब कहा-देश में रामभक्तों की बनी सरकार,रामविरोधी आज भी सत्ता से बाहर

 आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने बदला अपना बयान,अब कहा-देश में रामभक्तों की बनी सरकार,रामविरोधी आज भी सत्ता से बाहर
Sharing Is Caring:

राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के बड़े नेता इंद्रेश कुमार को लोकसभा चुनाव में अहंकार की वजह से बीजेपी के खराब प्रदर्शन वाले अपने बयान पर यू टर्न लेना पड़ा है। इंद्रेश कुमार ने बीजेपी की कम सीटें आने को अहंकार का नतीजा बताया था। इंद्रेश कुमार ने कहा था कि जो लोग राम की पूजा करते थे। उनको बड़ा गुरूर आ गया था। इसीलिए भगवान राम ने उन्हें दंड दिया है। उनको बहुमत नहीं मिला। इंद्रेश कुमार के इस बयान पर बीजेपी के अंदर सियासी तूफान खड़ा हो गया था। विरोधियों ने भी बीजेपी पर हल्ला बोलना शुरू कर दिया था। मामला बढ़ता देख संघ ने इस बयान से किनारा कर लिया और पल्ला झाड़ लिया। संघ के नेता इंद्रेश कुमार को भी अपने बयान से यू टर्न लेना पड़ा है। अब इंद्रेश कुमार ने कहा कि उनके कहने का बस इतना ही मतलब था कि देश में रामभक्तों की सरकार बनी है। रामविरोधी आज भी सत्ता से बाहर हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post