राहुल गांधी को सजा मिलने पर कांग्रेस के साथ राजद का विधानसभा में हंगामा,जदयू ने बनाई दूरी

 राहुल गांधी को सजा मिलने पर कांग्रेस के साथ राजद का विधानसभा में हंगामा,जदयू ने बनाई दूरी
Sharing Is Caring:

राहुल गांधी को ‘मोदी सरनेम’ केस में दो साल की सजा हो लेख बाद केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने में बिहार कांग्रेस को आरजेडी का साथ मिला है। बिहार विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले पटना में आरजेडी और कांग्रेस विधायकों ने शुक्रवार को नारेबाजी की और मोदी सरकार का विरोध जताया। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी जेडीयू ने इस प्रदर्शन से दूरी बना ली है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जहां खुलकर राहुल गांधी का समर्थन कर रहे हैं.. vidhannew5 1645002119वहीं सीएम नीतीश इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। इससे राजनीतिक गलियारों में चर्चा का दौर शुरू हो गया है।वही आपकों बतातें चले कि कल मोदी समाज को लेकर दिए बयान पर सूरत की एक अदालत ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई है. एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया गया. इस मामले में आज यानि गुरुवार को कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए राहुल गांधी को दोषी करार दिया है और दो साल की सजा का ऐलान किया है.congress 4 1 मानहानि के इस मामले में फैसले के वक्त राहुल गांधी खुद अदालत में पेश हुए. 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने ये टिप्पणी की थी.पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने बताया कि इस मौके पर खुद राहुल गांधी भी कोर्ट में मौजूद थे. उन्होंने बताया कि इस मौके पर पार्टी विधायक दल के नेता अमित चावड़ा के अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के गुजरात प्रभारी रघु शर्मा और कई अन्य विधायक व पार्टी कार्यकर्ता भी सुनवाई के वक्त सूरत कोर्ट में मौजूद रहे.वही आपकों बतातें चले कि इधर बता दें कि साल 2019 में लोकसभा चुनावों के वक्त राहुल गांधी ने दक्षिण में जोर शोर से प्रचार प्रसार किया था. 654इस दौरान उन्होंने कर्नाटक में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए सवाल उठाया था कि आखिर ये कैसे हो रहा है कि सभी चोरों के उपनाम मोदी हैं. उनके इस बयान पर आपत्ति जताते हुए गुजरात बीजेपी के नेता और विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया था.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post