राजधानी दिल्ली में वोटिंग के बीच कई जगहों पर हुआ बवाल,बीजेपी ने लगाई गंभीर आरोप

 राजधानी दिल्ली में वोटिंग के बीच कई जगहों पर हुआ बवाल,बीजेपी ने लगाई गंभीर आरोप
Sharing Is Caring:

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. सभी 70 सीटों पर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस बीच कुछ जगहों पर हंगामे की खबर है. सीलमपुर, जंगपुरा और ग्रेटर कैलाश में प्रशासन और नेताओं के बीच बहस देखने को मिली है.सीलमपुर में बुर्के में वोटिंग को लेकर बवाल हो गया. बीजेपी ने आरोप लगाया कि बुर्के की आड़ में गलत वोट डाले जा रहे हैं. हंगामा इतना बढ़ा कि बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने सामने आ गए. बीजेपी ने आरोप लगाया कि आर्यन पब्लिक स्कूल ब्रह्मपुरी में बने बूथ पर फर्जी वोटिंग हो रही है. माहौल को संभालने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.दिल्ली पुलिस ने बाद में बयान दिया कि फर्जी वोट डालने का आरोप साबित नहीं हुआ है और कहा कि बूथ पर बुर्का हटा कर चैकिंग हो रही है.

1000473678

वहीं, ग्रेटर कैलाश में AAP प्रत्याशी सौरभ भारद्वाज ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. सौरभ का आरोप है कि लोगों को वोट देने के लिए आने से रोका जा रहा है.वोटरों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग – भारद्वाजभारद्वाज ने आरोप लगाया कि रास्ते पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है जिससे लोगों को आने में काफी दिक्कत हो रही है. इस मामले को लेकर सौरभ भारद्वाज की पुलिस वालों के साथ बहस हुई. उधर, सौरभ भारद्वाज के आरोप पर पुलिस का कहना है कि वो नियम के मुताबिक काम कर रहे हैं. पुलिस ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक ही सब कुछ हो रहा है, क्योंकि गाइडलाइंस का पालन होना जरूरी है.मनीष सिसोदिया की सीट पर भी बवालआप नेता मनीष सिसोदिया की सीट जंगपुरा पर भी विवाद की खबर है. जंगपुरा इलाके के सराय काले खां में पुलिस और सिसोदिया के बीच बहस हुई है. दरअसल, सिसोदिया ने बीजेपी पर पैसे बांटने का आरोप लगाया जिसके बाद बीजेपी और आप कार्यकर्ता आमने सामने आ गए. इस दौरान सिसोदिया के खिलाफ नारेबाजी भी हुई.जंगपुरा में मतदाताओं को सरेआम बिल्डिंग में ले जाकर पैसे बांट रही बीजेपी‼️जंगपुरा विधानसभा में BJP के बूथ के साथ वाली बिल्डिंग में मतदाताओं को पैसे बांटे जा रहे हैं।राजधानी में करीब 1.56 करोड़ मतदाता हैं, जहां सत्तारूढ़ आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. आप जहां लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की उम्मीद कर रही है, वहीं बीजेपी और कांग्रेस दिल्ली में फिर से जीत की उम्मीद कर रही हैं. दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है, जिसमें 699 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. परिणाम आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post