दिल्ली पहुंचे सचिन पायलट,आलाकमान से होगी मुलाकात,आर-पार के मूड में सीएम गहलोत

 दिल्ली पहुंचे सचिन पायलट,आलाकमान से होगी मुलाकात,आर-पार के मूड में सीएम गहलोत
Sharing Is Caring:

राजस्थान में कांग्रेस आलाकमान के आदेश की एक बार फिर खुलेआम अवहेलना हुई जहां मंगलवार को राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट अपनी ही सरकार के खिलाफ राजधानी में धरने पर बैठ गए.उससे पहले बता दें कि राजस्थान में पिछले छह महीने से सियासी भूचाल मचा हुआ है।और इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है।ऐसे में कांग्रेस खेमा की हालत नही सुधरती है तो राजस्थान में एक बार फिर बीजेपी बाजी मार सकती है।sachin polit news 1674185209वही बता दें कि कल सचिन पायलट ने पिछली वसुंधरा राजे सरकार के दौरान हुए घोटालों में कथित कार्रवाई की मांग को लेकर 5 घंटे अनशन किया जहां वह अपने कुछ समर्थकों को लेकर मौन बैठे रहे. पायलट ने अनशन से पहले दिल्ली दरबार ने इसे पार्टी विरोधी गतिविधि करार दिया लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अनशन किया. हालांकि पायलट के अनशन को लेकर मंगलवार से अब तक आलाकमान की ओर से खामोशी बरती गई है।दरअसल पायलट ने रविवार को भ्रष्टाचार को लेकर अपनी सरकार के खिलाफ जो तेवर दिखाए थे अनशन खत्म करने के बाद उनमें काफी बदलाव देखा गया है. congress leader rahul gandhi to meet nsui members in chanchalguda jail in telangana amid white chall 1651803987वहीं अनशन के दौरान भी पायलट ने पूरी सावधानी से काम लिया और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बीजेपी सरकार के खिलाफ ही अपना विरोध दर्ज करवाया. वहीं उन्होंने अडानी मुद्दे पर मोदी सरकार को भी घेरा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post