पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंचे सचिन पायलट,कहा-मामले की होनी चाहिए निष्पक्ष जांच
दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवान पीछे हटने को तैयार नही हैं. वही बता दें कि भारतीय पहलवान पिछले कई सफ्ताह से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं एक बार फिर पहलवान बजरंग पुनिया ने भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषन शरण सिंह के मेडल को लेकर दिये एक बयान की आलोचना की है. वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी गुरुवार को आपत्ति जताई है।दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान डब्लूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था कि जो पहलवान मेडल वापस करने की बात कर रहे हैं, उन्हें इसके बजाय अपनी पुरस्कार राशि वापस करनी चाहिए. क्योंकि मेडल तो केवल 15 रुपए में बिकेंगे.दरअसल बता दे कि बीते दिनों बजरंग पुनिया ने कहा था कि वह भारत में जो भी पदक जीते हैं, उन्हें लौटाने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय पदक उन्हें भारत सरकार ने नहीं दिए, इसलिए वह उन्हें अपने पास ही रखेंगे. साथ ही पुनिया ने यह भी कहा कि अगर उन लोगों को न्याय नहीं मिला तो वह अर्जुन और खेल रत्न सम्मान लौटाने को भी तैयार हैं. वही इधर बताते चले कि कांग्रेस नेता सचिन पायलट दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मिलने पहुंचे. उन्होंने कहा कि पहलवान अगर सुखी नहीं हैं, तो देश सुखी नहीं है. पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.