सचिन पायलट को एक बार फिर मिलेगा मौका,एक्शन के बजाय सुलह के मूड में हाईकमान
राजस्थान में वसुंधरा सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार के मामलों पर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के अनशन के बाद अब जपुर से लेकर दिल्ली तक सियासत तेज हो गई है. वही बता दें कि एकदिवसीय अनशन करने से पहले दिल्ली आलाकमान ने सचिन पायलट को अनशन करने से मना किया था।लेकिन इसके बावजूद भी सचिन पायलट अपने जंसमर्थको के साथ अनशन किया था।वही आपकों जानकारी के मुताबिक पायलट मामले को सुलझाने के लिए गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु्न खरगे ने दिल्ली में एक अहम बैठक बुलाई है जहां राजस्थान के मामले को लेकर चर्चा की जा सकती है. वहीं आलाकमान आज ही तय कर सकता है कि सचिन पायलट के चेतावनी देने के बावजूद किए गए अनशन पर किस तरह की कार्रवाई करनी है. मालूम हो कि पायलट के अनशन के बाद दिल्ली दरबार ने अभी तक चुप्पी साधी हुई है.इधर अनशन के बाद सचिन पायलट बुधवार को दिल्ली पहुंच गए ।लेकिन किसी से उनकी मुलाकात की जानकारी नहीं मिली. वहीं राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा पायलट मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष को लिखित रिपोर्ट सौंप चुके हैं. वहीं रंधावा ने बुधवार को कहा कि पायलट ने सही मुद्दा उठाया जिसमें कोई दो राय नहीं है लेकिन बात रखने का उनका तरीका गलत था.