100 करोड़ क्लब में सलमान खान की 16वीं फिल्म शामिल,अक्षय कुमार को पछाड़ा
किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर धीरे धीरे आगे बढ़ रही है। 10 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद फिल्म अब भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 105-106 करोड़ तक पहुंच चुकी है। बता दें, सलमान खान की 100 करोड़ पार होने वाली यह 16वीं फिल्म है।किसी का भाई किसी की जान दूसरे वीकेंड के बाद फिर नीचे उतर आई है। सोमवार को लगभग 2.25 करोड़ का कलेक्शन के बाद, मंगलवार को फिल्म ने 1.50 करोड़ तक की कमाई की है। हालांकि, चूंकि फिल्म के पास लंबा समय है।और कोई बड़ी फिल्म फिलहाल रिलीज होने को नहीं है, ट्रेड पंडितों की मानें तो 120 करोड़ तक का लाइफटाइम कलेक्शन दे सकती है।100 करोड़ क्लब में सबसे ज्यादा फिल्मों के साथ सलमान खान टॉप पोजिशन पर पहुंच चुके हैं। किसी का भाई किसी की जान सलमान खान की 100 करोड़ पार होने वाली यह 16वीं फिल्म है। जबकि 100 करोड़ क्लब में अक्षय कुमार 15 फिल्मों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर 12 फिल्मों के साथ हैं अजय देवगन और चौथे पर 8 फिल्मों के साथ शाहरुख खान।