सम्राट चौधरी आज दिल्ली में पीएम मोदी से की मुलाकात,बिहार की सियासी संग्राम पर हुई चर्चा

 सम्राट चौधरी आज दिल्ली में पीएम मोदी से की मुलाकात,बिहार की सियासी संग्राम पर हुई चर्चा
Sharing Is Caring:

बिहार बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी आज दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. कल पदभार ग्रहण करने के बाद सम्राट की पीएम से मुलाकात होगी. इसके साथ ही सम्राट चौधरी की बिहार प्रभारी विनोद तावड़े से भी मुलाकात होगी. माना जा रहा है कि आगामी चुनावों को लेकर चर्चा हो सकती है. आपको बता दें कि सोमवार को सम्राट चौधरी ने विधिवत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली. इसके लिए पहले वो दिल्ली से फ्लाइट के जरिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे, samat meets modi 53जहां हजारों की तादाद में कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया था.वही आपको बतातें चले कि पटना में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने मेरे पिता के साथ छल किया, मेरे पिता ने ही समता पार्टी का गठन किया. जिस समता पार्टी को नीतीश कुमार ने हड़प लिया. वहीं, सीएम नीतीश के राजनीतिक सफर के मसले पर कहा कि नीतीश कुमार बुजुर्ग हो चुके हैं।PM Narendra modi अब आश्रम जाने का समय आ गया है।वही आपको बतातें चले कि बिहार भाजपा के नए अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अहम जिम्मेदारी देने के लिए केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनपर भरोसा जताया है, इसके लिए वे सभी को धन्यवाद देते हैं। सम्राट चौधरी ने आगे कहा, “मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि पार्टी को और आगे बढ़ाऊंगा। IMG 20220718 WA0007 2बिहार में 2025 में बीजेपी की सरकार बनेगी। साथ ही 2024 में बिहार की सभी 40 लोकसभा सीट हम जीतेंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post