अत्यंत पिछड़ा वर्ग हुंकार सम्मेलन में बोले सम्राट चौधरी-आप लोग आपस में मत बंटे,नहीं तो दूसरा कोई आपका हक खा जाएगा

 अत्यंत पिछड़ा वर्ग हुंकार सम्मेलन में बोले सम्राट चौधरी-आप लोग आपस में मत बंटे,नहीं तो दूसरा कोई आपका हक खा जाएगा
Sharing Is Caring:

बीजेपी के अत्यंत पिछड़ा वर्ग हुंकार सम्मेलन में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी जितनी आबादी उतना आरक्षण देने का काम जरूर करेगी। उन्होंने कहा कि जब नीतीश जी के साथ एनडीए की सरकार बनी तब पिछडों और अति पिछड़ों को सम्मान देने का काम बीजेपी ने किया है। उन्होंने कहा कि उससे पहले कांग्रेस और आरजेडी के समय में प्रदेश के लोगों ने गुंडों की सरकार को देखा है।डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा-पहली बार आरक्षण में अति पिछड़ों को जोड़ने का काम कर्पूरी ठाकुर की सरकार ने किया। लेकिन कर्पूरी ठाकुर को किसी ने याद नहीं किया। उन्हें किसी ने याद किया तो मोदी ने किया।

1000488573

मोदी जी ने भारत रत्न देकर कर्पूरी ठाकुर को याद किया। सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार में 21 मंत्री हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि 21 मंत्री में से 7 मंत्री सिर्फ अति पिछड़ा समाज से आते हैं,।सबसे सीनियर प्रेम कुमार जी, रेनू देवी जी, केदार गुप्ता जी पंचायती राज मंत्री हैं। मोतीलाल जी कला संस्कृति मंत्री हैं। हरि सहनी ओबीसी और अभी पिछड़ा मंत्री हैं विजय मंडल जी आपदा मंत्री हैं और सुरेंद्र मेहता जी खेल विभाग के मंत्री हैं। भीम सिंह को सांसद बनाया, धर्मशिला गुप्ता जो तेली समाज से आती हैं, उनको सांसद बीजेपी ने बनाया। डॉ. प्रमोद कुमार, हरी सैनी, लालमोहन गुप्ता समेत कई लोगों को भाजपा ने आगे लाने का काम किया।सम्राट चौधरी ने कहा-‘आप लोग आपस में मत बंटे, नहीं तो दूसरा कोई आपका हक खा जाएगा, अति पिछड़ा का 18% आरक्षण बढ़कर 25% करने का काम हम लोग जरूर करेंगे। 37% में जो 10% मुस्लिम वर्ग के लोग हैं आज आप 27 प्रतिशत पर हैं, आप एनडीए की सरकार बनाएं, जितनी आबादी है उतना आरक्षण देने का काम जरूर करेंगे।’बता दें कि बीजेपी के अत्यंत पिछड़ा वर्ग हुंकार सम्मेलन में बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हुए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह..सभा में मौजूद रहे। यह कार्यक्रम पटना के मिलर स्कूल मैदान में आयोजित हुआ है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post