वित्त विभाग का पदभार ग्रहण करने के बाद बोले सम्राट चौधरी,वित्तीय प्रबंधन को और भी किया जाएगा बेहतर
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज को वित्त विभाग का पदभार ग्रहण किया. वित्त विभाग के अधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री बिहार को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. इस मौके पर सम्राट चौधरी पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह इस विभाग के कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन करेंगे. सम्राट चौधरी ने जीतन राम मांझी की मांग पर भी प्रतिक्रिया दी है.इस सवाल पर कि जीतन राम मांझी का कहना है कि जो विभाग उन्हें मिलता था वही उनके बेटे को मिल रहा है. सम्राट चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि विषय पर पार्टी के सभी लोग उनसे बात कर रहे हैं. चर्चा हो रही है. आगे कुछ निर्णय लिए जाएंगे. वहीं 12 फरवरी को होने वाले फ्लोर टेस्ट पर कहा, “हमें तीन दलों का बहुमत प्राप्त है. तीनों दलों के बहुमत को जोड़कर 128 आंकड़ा होता है. इसको अगर कोई छेड़छाड़ करने का प्रयास करता है तो आप सोचिए कि खुद ही वो अपने एमएलए को घुमाने के लिए हैदराबाद घुमा रहे हैं. तो उनको समझना है.”इससे पहले पत्रकारों से बातचीत में सम्राट चौधरी ने कहा कि आज भी बिहार का जो बजट है उसमें हमारी हिस्सेदारी कम रहती है, लेकिन भारत सरकार के टैक्स वसूलने के बाद 2 लाख 61 हजार का बजट हमें प्राप्त होता है. इसके साथ ही हम वित्तीय प्रबंधन को कैसे और बेहतर कर सकें इस पर अधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी.पदभार ग्रहण करने के बाद सम्राट चौधरी ने हाल के दिनों में पेश होने वाले बिहार बजट को लेकर कहा कि वह जल्द ही इसकी तैयारी में लग जाएंगे. सम्राट ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को भी सुदृढ़ रूप से सुधारा जाएगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने का ग्राफ जल्द तैयार किया जाएगा।