नीतीश पर सम्राट ने किया पलटवार,कहा-उनकी हैसियत नहीं है इज्जत देने की जब मेरे पिता करते थे राजनीति तो नीतीश पहनते थे हाफ पैंट

 नीतीश पर सम्राट ने किया पलटवार,कहा-उनकी हैसियत नहीं है इज्जत देने की जब मेरे पिता करते थे राजनीति तो नीतीश पहनते थे हाफ पैंट
Sharing Is Caring:

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आज कहा कि नीतीश कुमार 18 साल से मुख्यमंत्री हैं. जनता ने तय कर लिया है कि आपको उखाड़ कर फेंक देना है. लालू यादव, राहुल गांधी या किसी से जाकर मिल जाइए जनता जब संकल्प ले चुकी है कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में आपको उखाड़ कर फेंकना है. सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को ही मीडिया के सवालों के जवाब में सम्राट चौधरी और उनके पिता पर खूब बोले जिसके जवाब में उन्होंने पलटवार किया. सम्राट ने कहा कि नीतीश कुमार क्या सम्मान देंगे? नीतीश कुमार मेरे पिताजी से 20 साल छोटे हैं।सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार जब हाफ पैंट पहनते होंगे तब मेरे पिता देश के लिए सेना का काम कर रहे थे. तीनों युद्ध लड़कर पिता देश की राजनीति में आए. सारा लोग जानता है कि लव कुश समाज ने नीतीश कुमार को आगे बढ़ाया. नीतीश कुमार क्या सम्मान देंगे, उनकी कोई हैसियत है क्या? नीतीश कुमार को जनता ने दिया और जनता ही उखाड़ कर फेंकेगी।सीएम पर हमला करते हुए कहा कि आपको लालू यादव कितना कुटवाए थे गोरौल (हाजीपुर) में, लालू के गुंडों ने कितना पीटा था ये नीतीश कुमार को याद करना चाहिए. लव कुश समाज ने नीतीश कुमार को प्रतिष्ठा देकर मुख्यमंत्री बनाया।

IMG 20231011 WA0031 1

लव कुश समाज ने गद्दी तक पहुंचाया और ये किसी के नहीं हुए. ये लालू प्रसाद यादव के बेटे के हुए. लालू प्रसाद यादव के बेटे को उत्तराधिकारी माना. आप मानते रहिए बिहार की जनता इसका हिसाब करेगी।इस सवाल पर कि जातीय गणना के बाद अचानक इस तरह से आप पर और आपके परिवार पर हमला, इसके जवाब में सम्राट चौधरी ने कहा कि देखिए ये लोग बैकवर्ड-फॉरवर्ड करना चाहते हैं. लालू यादव को मैंने कहा कि वो राजनीत के कैंसर हैं, उनको उखाड़ कर फेंकने का काम बीजेपी करेगी. अब नीतीश कुमार को लग रहा है कि बैकवर्ड-फॉरवर्ड नहीं हो पाएगा. बिहार की जनता तय कर चुकी है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में बीजेपी की सरकार बनेगी. आप कहीं टिकने वाले नहीं है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post