नीतीश के पार्टी से इस्तीफा दे चुके नेता को बीजेपी में शामिल कराने के लिए तैयार हैं सम्राट,बोले-राममय हो चुके हैं सुनील सिंह

 नीतीश के पार्टी से इस्तीफा दे चुके नेता को बीजेपी में शामिल कराने के लिए तैयार हैं सम्राट,बोले-राममय हो चुके हैं सुनील सिंह
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव से पहले ही धीरे-धीरे सीएम नीतीश कुमार की पार्टी से कई नेता उनका दामन छोड़ते जा रहे हैं. ऐसे नेताओं की लिस्ट लंबी है और विपक्षी दलों का दावा है कि अभी ये शुरुआत है. कुछ महीने सीएम नीतीश कुमार की पार्टी से अलग हुए आरएलजेडी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने साफ कहा था कि जेडीयू में भगदड़ मचेगी. कई नेता अलग हो सकते हैं. धीरे-धीरे यह दिख रहा है. ऐसे नेताओं पर बीजेपी की नजरें टिकी हैं. उन्हें पार्टी में शामिल कराने के लिए बीजेपी के नेता तैयार हैं.भारतीय जनता पार्टी की नजर अब जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता रहे डॉक्टर सुनील कुमार सिंह पर है।

IMG 20240122 WA0015

सोमवार (22 जनवरी) को जैसे ही खबर सामने आई कि सुनील कुमार सिंह ने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया है तो सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया कि अब वह बीजेपी में तो नहीं जाने वाले. हालांकि बीजेपी उनके स्वागत के लिए पहले से तैयार है.बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज प्रभु श्रीराम आ गए. आज हम सभी मिलकर पूरे भारतवर्ष के लोग स्वागत करते हैं कि श्रीराम फिर से अयोध्या की नगरी में राजा के रूप में स्थापित हो गए हैं. इसी दौरान पत्रकारों के सवाल पर कि सुनील कुमार सिंह ने जेडीयू पर आरोप लगाया है कि वहां (जेडीयू में) सब गैंग हो चुका है. इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि जेडीयू के प्रवक्ता सुनील सिंह राममय हो चुके हैं. हम तो स्वागत करेंगे कि वो बीजेपी में आ जाएं.बता दें कि सुनील कुमार सिंह जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता थे. इस्तीफा देने का पत्र सोमवार को सामने आया है. हालांकि पत्र पर सात दिसंबर की ही तारीख है. सुनील कुमार सिंह ने आरोप लगाए हैं कि जेडीयू को एक गैंग ने घेर रखा है. इस आरोप के बाद अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह बीजेपी में जा सकते हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post