बालू माफिया का महिला खनन अधिकारी पर हमला,नीतीश सरकार पर फिर बरसे RCP सिंह
बिहार के पटना के बिहटा में बालू माफिया द्वारा महिला खनन अधिकारी पर हुए हमले पर बिहार की राजनीति गर्मा गई है।जदयू से बगावत करने के बाद पूर्व जदयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह कई बार नीतीश कुमार पर हमला बोला है।लेकिन आज एकबार फिर से पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने इस मुद्दे पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश पड़ोसी राज्य की कानून व्यवस्था पर लंबी-लंबी बाते कर रहे हैं, लेकिन उनके खुद के राज्य की राजधानी पटना से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर बालू माफिया ने खनन विभाग के पदाधिकारियों पर जानले हमला कर दिया। यह किसी पदाधिकारी नहीं बल्कि सीधे सरकार पर हमला है। आलम ये है कि जो अपराधी पहले अपराध करने से डरते थे वे अब खुलेआम कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं।वही आपकों बतातें चले कि इधर आरसीपी सिंह ने मंगलवार को ट्वीट कर नीतीश सरकार पर सवालिया निशान खड़े किए। उन्होंने कहा कि पटना के बिहटा में बहादुर महिला खनिज पदाधिकारी अपने कर्तव्य के पालन हेतु घटना स्थल पर गई थी। बालू माफिया और उसके गुंडे, महिला पदाधिकारी पर जान मारने की नीयत से आक्रमण कर पदाधिकारी की जान बचाई। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार का आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वो आक्रमण खनिज विभाग के पदाधिकारियों पर नहीं, बल्कि सीधे बिहार सरकार पर हमला था। बालू राज्य की खनिज संपदा है। उसके खनन पर एकमात्र अधिकार राज्य का होता है।