संजय राउत ने संसद सुरक्षा चूक मामले में मोदी सरकार को घेरा,कहा-देश की सुरक्षा से खिलवाड़ हुआ है जिसे कोई बर्दाश्त नहीं करेगा
![संजय राउत ने संसद सुरक्षा चूक मामले में मोदी सरकार को घेरा,कहा-देश की सुरक्षा से खिलवाड़ हुआ है जिसे कोई बर्दाश्त नहीं करेगा](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231214-WA0006-640x465.jpg)
संसद सुरक्षा चूक की घटना पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा कि सरकार तो मुंह बंद करके बैठी है. 22 साल पहले इससे भी भयंकर हादसा हुआ था और हमको कहा गया था कि ये नया सदन फुल प्रूफ सिक्योरिटी से लैस है. कल हमने क्या देखा. 2-4 लड़के अंदर घुस गए।
![संजय राउत ने संसद सुरक्षा चूक मामले में मोदी सरकार को घेरा,कहा-देश की सुरक्षा से खिलवाड़ हुआ है जिसे कोई बर्दाश्त नहीं करेगा 1 IMG 20231214 WA0005 1](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231214-WA0005-1-1024x602.jpg)
महंगाई और बेरोजगारी के बारे में नारे लगाते हुए अंदर चले गए. यह ठीक नहीं है. देश के युवाओं की दिशा बदल रही है, वो निराश हैं. इसके लिए सरकार जिम्मेदार है. लेकिन सरकार सभी राज्यों में शपथ ग्रहण समारोह में व्यस्त है. देश की सुरक्षा से खिलवाड़ हुआ है और यह कोई बर्दाश्त नहीं करेगा।
Comments