संसद सुरक्षा चूक पर संजय राउत ने गृह मंत्री पर बोला हमला,कहा-जबाव क्यों नहीं दे रहे हैं

 संसद सुरक्षा चूक पर संजय राउत ने गृह मंत्री पर बोला हमला,कहा-जबाव क्यों नहीं दे रहे हैं
Sharing Is Caring:

शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, “विपक्ष का काम है सरकार से सवाल पूछना. अगर आप हमारे सवालों का जवाब नहीं देना चाहते हैं तो हम (विपक्ष) वेल में आएंगे… मैं बहुत से नेताओं के साथ राज्यसभा में रहा हूं… अगर कांग्रेस ने सवाल पूछा कि सदन में लोग ऐसे कैसे घुस गए तो अमित शाह को जवाब देना चाहिए. इसमें गलत क्या है?… गृह मंत्री इस बारे में बाहर जवाब देते हैं, सदन में आकर बात नहीं करते हैं. ये कौन सा लोकतंत्र है?”राउत ने कहा, प्रह्लाद जोशी संसदीय कार्य मंत्री हैं. जब बीजेपी सत्ता में नहीं थी, तब वह विपक्षी दल में थे, विपक्ष का काम करते थे. हुक्मरानों से सवाल पूछना, अगर सवालों का जवाब नहीं मिलता तो हम खड़े होकर सवाल पूछेंगे, ये हमारा संविधान प्रदत्त अधिकार है. संजय राउत ने यह भी कहा कि अगर अमित शाह संसद में आकर उनसे जवाब मांगेंगे कि संसद में घुसपैठ कैसे हुई तो वह अपना जवाब बाहर देंगे।

IMG 20231223 WA0025

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 23 पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन सहयोगी कांग्रेस ने कहा कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सहयोगियों के बीच अभी तक प्रारंभिक सीट-बंटवारे की बातचीत भी शुरू नहीं हुई है. पत्रकारों से बात करते हुए, राउत ने कहा कि उन्होंने विपक्ष की बैठक से पहले सेना (यूबीटी) नेताओं उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे के साथ, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, वरिष्ठ नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ-साथ एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ बातचीत की।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post