अजित पवार पर बोले संजय राउत,जिसने हमें छोड़ा था हम उन्हें हराएंगे..

 अजित पवार पर बोले संजय राउत,जिसने हमें छोड़ा था हम उन्हें हराएंगे..
Sharing Is Caring:

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार द्वारा अपनी पार्टी राकांपा को शरद पवार की राकांपा-एसपी के साथ फिर से जोड़ने की अटकलों पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया राकांपा-एसपी प्रमुख शरद पवार के बयान के बाद दी है। संजय राउत ने स्पष्ट शब्दों नें कहा कि पार्टी में वापस जाना यह राकांपा का अपना निर्णय है। हमारी पार्टी की बात करें तो जिन्होंने हमें छोड़ा, हम उन्हें हराएंगे।पत्रकारों से बात करते हुए संजय राउत ने कहा, “वापस जाना नहीं जाना राकांपा का निर्णय है। अगर मैं अपनी पार्टी की बात करूं तो जिन्होंने हमें छोड़ दिया, हम उन्हें हराएंगे।

1000371973

मैंने शरद पवार से बात की और उनके बयान भी सुने हैं, जहां उन्होंने कहा कि वह अजित पवार को छोड़कर किसी को भी अपने साथ जोड़ सकते हैं।”संजय राउत ने बताया कि महाविकास अघाड़ी (एमवीए) ने आज बहुत बड़ी रैली का आयोजन किया। एमवीए विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ना चाहती है। सीट बंटवारा, घोषणापत्र और अन्य कामकाज में तीनों पार्टियों शिवसेना(यूबीटी) राकांपा-एसपी और कांग्रेस के विचार में कोई मतभेद नहीं है। इस रैली को उद्धव ठाकरे, शरद पवार, नाना पटोले समेत कांग्रेस के अन्य नेता संबोधित करेंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post