केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आज गरजे संजय सिंह,अरविंद केजरीवाल सीएम थे, हैं और रहेंगे

 केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आज गरजे संजय सिंह,अरविंद केजरीवाल सीएम थे, हैं और रहेंगे
Sharing Is Caring:

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि गहरी साजिश के तहत अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ईमानदार थे, हैं और रहेंगे. अरविंद केजरीवाल सीएम थे, हैं और रहेंगे.आप नेता संजय सिंह जेल से छूटने के बाद सुनीता भाभी से मिलने गया. पहली बार उनके आंख में आंसू दिखे. आप कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं इन आंसुओ का बदला लेना है. 400 का नारा लगाने वालों को लोकसभा चुनाव में 100 सीटें भी नहीं आएंगी. बीजेपी वाले कह रहे थे कि जेल से सरकार नहीं चलने देंगे। मैं, कहना चाहता हूं कि देश का संविधान मोदी जी या किसी वीके सक्सेना नहीं लिखा है.संजय सिंह के मुताबिक 456 में से सिर्फ चार गवाहों ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम लिया. किन परिस्थितियों में इन गवाहों ने नाम लिया, ये देशवासियों को पता होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा, मगूंटा रेड्डी का बेटा है राघव रेड्डी, सी अरविंद और शरत रेड्डी के 8 बयानों में केजरीवाल का नाम नहीं, सिर्फ दो बयानों के आधार पर जेल में डाल दिया. शरत रेड्डी ने 12 बयान दिए, लेकिन अंतिम दो बयान में केजरीवाल का नाम लिया.मनीष सिसोदिया की पत्नी 20 साल से गंभीर रूप पीड़ित हैं. उन्हें जमानत नहीं मिलती, लेकिन शराब घोटाले के किंगपिन को कमर के दर्द के नाम पर जमानत मिल जाती है.मैं, अपने विधायकों मंत्रियों से मांग करता हूं कि शराब घोटाले की मनी ट्रेल बीजेपी तक जाने की जांच सरकार और LG को करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सबसे भ्रष्ट पार्टी बीजेपी है.पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई 19 महीने जेल में रहे देश के पीएम बने. अरुण जेटली जी 19 महीने जेल में रहे, देश के वित्त मंत्री बने. अमित शाह 3 महीने जेल में रहे गृहमंत्री बने. ये बड़ी लड़ाई है। भ्रष्ट पार्टी बीजेपी का शराब घोटाला साबित हो चुका है.आप सांसद का दावा है कि 55 करोड़ का मनी ट्रेल बीजेपी के खिलाफ साबित है. महंगाई, बेरोजगारी और लोकप्रिय सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी का बदला बीजेपी वालों से लेना है. आम आदमी पार्टी नेताओं को जिताओगे तो अच्छे स्कूल पाओगे, बीजेपी को जिताओगे तो गांव गांव में शमशान पाओगे. हमारे जेल मंत्री बैठे हैं कैलाश गहलोत जी। INDIA गठबंधन की सरकार बन जाए तो जेल में अच्छे इंतजाम होंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post