पेपर लीक की कंपनी चलाता है संजीव मुखिया,सैलरी देकर करवाता है सेटिंग
नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. पूरे प्रकरण में जिस मास्टरमाइंड संजीव मुखिया का नाम सामने आ रहा है उसके काले साम्राज्य को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. सबसे बड़ा खुलासा यह है कि संजीव मुखिया किसी फॉर्म की तरह पेपर लिखकर पूरा नेटवर्क चलाता है. यह पेपर लीक का पूरा नेटवर्क संजीव मुखिया के इशारे पर चलता है और इसके कई राज्यों में पैठ हैं।पेपर लीक का मुख्य सरगना संजीव मुखिया अभी भी सीबीआई की पहुंच से दूर है. यह पूरा पेपर लीक का नेक्सस को संजीव मुखिया प्राइवेट कंपनी की तरह चलता था जिसमें 30 से अधिक लड़कों को सैलरी पर रखा था। पूछताछ के क्रम में जितने भी अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं उन्होंने बताया है कि हर माह संजीव मुखिया इसके लिए उन्हें सैलरी देता था और किसी से फाइनल का काम करवाता था तो किसी से जरूरत के अनुसार अन्य काम करवाता था. अपने करीबी लड़कों को उसने बाइक भी दे रखी थी।