दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर SC में 14 जुलाई को होगी सुनवाई
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में 14 जुलाई को सुनवाई होगी. वही बता दें कि ऐसे में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जमानत के लिए पत्नी की तबीयत खराब होने का हवाला दिया है. वही बता दें कि वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने मनीष सिसोदिया पत्नी सीमा सिसोदिया के खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए मामले में तत्काल सुनवाई की अपील की थी। रिपोर्ट के मुताबिक मनीष सिसोदिया की पत्नी की तबीयत खराब चल रही है। वही आपको बताते चलें कि बीते गुरुवार को सिसोदिया ने अपने जमानत मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे. वह दिल्ली की शराब नीति में भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं. ईडी ने छापेमारी की कार्रवाई के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया था. वही आपको मालूम हो कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से 14 जुलाई के बाद कही राहत मिल सकती है। अगर मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलती है तो आम आदमी पार्टी के लिए थोड़ा राहत हो सकता है।