सभी जिलों में आज नए शिक्षकों को आवंटित किया जाएगा विद्यालय,नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद विद्यालय में योगदान देंगे सभी शिक्षक
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित नये शिक्षकों को अब तक 32 जिलों में विद्यालय आवंटन हो गया है और आज शेष छह जिलों में भी विद्यालय आवंटित कर दिया जाएगा। इसकी प्रक्रिया शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही है।
विभाग के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि विभाग की वेबसाइट जिलावार आवंटित स्कूलों की सूची उपलब्ध करायी गयी है। शिक्षक अपने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से नियुक्ति पत्र प्राप्त कर संबंधित विद्यालय में योगदान देंगे।
Comments