दिल्ली में 16 और नोएडा में 14 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल,सीएम केजरीवाल का नया आदेश जारी
भारी बारिश के कारण यमुना नदी के बढ़ते जल स्तर और बारिश की संभावना को देखते हुए नोएडा में 14 जुलाई को सभी स्कूल बंद रहेंगे. जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक डाक्टर धर्मवीर सिंह ने कक्षा 12 तक के सभी बोर्ड के स्कूल को कल बंद करने का आदेश जारी किया है.वहीं दिल्ली में भी बाढ़ की स्थिति के कारण मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और अन्य शैक्षणिक संस्थान 16 जुलाई तक बंद रहेंगे. यमुना के जलस्तर के सारे रिकॉर्ड तोड़ने और निचले इलाकों में बाढ़ आने के मद्देनजर एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक बुलाई. प्रभावित इलाकों से लोगों को निकालने के लिए कई सरकारी एजेंसियों को लगाया गया है.केजरीवाल ने कहा कि गैर-जरूरी काम में लगी दिल्ली सरकार की एजेंसियां भी रविवार तक बंद रहेंगी और कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा जाएगा. बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा कि हम निजी प्रतिष्ठानों को भी यथासंभव घर से काम करने की करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जल स्तर शुक्रवार से कम होना शुरू हो सकता है. वहीं राहत शिविर को अब स्कूलों में शिफ्ट किया जा रहा है.