SCO Summit का एजेंडा तय,दुनिया को अपने कूटनीति से सुरक्षित करेगा भारत

 SCO Summit का एजेंडा तय,दुनिया को अपने कूटनीति से सुरक्षित करेगा भारत
Sharing Is Caring:

भारत आज मंगलवार को शंघाई सहयोग संगठन की शिखर बैठक की मेजबानी करने जा रहा है, इस बार यह बैठक वर्चुअली तौर पर होगा. माना जा रहा है कि क्षेत्रीय सुरक्षा की स्थिति, कारोबार और आपसी संपर्क बढ़ाने के उपायों पर बैठक में चर्चा हो सकता है. जबकि यूरेशियन समूह के नए स्थायी सदस्य के रूप में ईरान का स्वागत किया जाएगा. वही दूसरी तरफ बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में होने वाली एससीओ की बैठक में चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग के अलावा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी शामिल होंगे. यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब पिछले महीने रूस में वैगनर ग्रुप ने राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के खिलाफ विद्रोह कर दिया था और यह प्राइवेट सेना मॉस्को की ओर बढ़ने लगी थी. हालांकि उसका विद्रोह ज्यादा लंबा नहीं रहा और सब कुछ शांतिपूर्ण तरीके से निपट गया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post