बिहार में झुलसा देने वाली गर्मी,मौसम विभाग का अलर्ट,कई जिलों में भीषण लू की चेतावानी
राजधानी पटना समेत प्रदेश के 17 जिलों में मंगलवार को उष्ण लहर और भीषण उष्ण लहर चली। वहीं 24 जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। मंगलवार को अधिक गर्मी होने से गरज- तड़क के साथ पट सहित कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई और कुछ जगहों तेज हवाएं भी चलीं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को अररिया, सुपौल, खगड़िया, शेखपुरा व भागलपुर जिला के कुछ स्थानों पर उष्ण लहर और पूर्णिया, बांका व बेगूसराय जिले के कुछ स्थानों पर भीषण उष्ण लहर चलने की चेतावनी जारी की गई है।सोमवार को पटना समेत राज्य के अधिकांश जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट हुई थी। इस कारण लोगों ने राहत महसूस की थी। मंगलवार को मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पांच जिलों और शहरों को छोड़कर अन्य जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई है। प्रदेश क सबसे गर्म जिला 43.3 डिग्री सेल्सियस के साथ खगड़िया रहा। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी समेत कुछ जिलों में अगले चार-पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में वृद्धि होने का पूर्वानुमान है। इसके कारण अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा।