दिल्ली में प्रचंड गर्मी! कई इलाकों में पारा 44 पार,15 जून से तेज हवा के साथ हल्की बारिश के आसार

 दिल्ली में प्रचंड गर्मी! कई इलाकों में पारा 44 पार,15 जून से तेज हवा के साथ हल्की बारिश के आसार
Sharing Is Caring:

दिल्ली-एनसीआर में जून की प्रचंड गर्मी लोगों के लिए आफत बनी हुई है. मंगलवार को राजधानी के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. हालांकि औसम तापमान की बात करें तो अधिकतम 41.8 और न्यूनतम तापमान 29.8 दर्ज किया गया. फिलहाल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहत की खबर यह है कि मौसम विभाग ने 15 जून यानि कल से 19 जून तक हल्की बारिश और तेज हवा चलने का अनुमान जताया है. इससे तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. वही बता दें कि मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली का सबसे गर्म इलाका स्पोर्ट्स कांप्लेक्स रहा,heat temperature india 1676894849 यहां का अधिकतम तापमान 44.7 और न्यूनतम 34 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं इसके बाद पीतमपुरा का अधिकतम तापमान 44.4 और न्यूनतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं नजफगढ़ का अधिकतम तापमान 44.1, मुंगेशपुर का 43.4, रिज का 42.9, आयानगर का 42.8 और जाफरपुर तापमान का 42.6 डिग्री सेल्सियस रहा.आईएमडी के मुताबिक आज का अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेलिस्यस रहेगा.rain forecast in delhi for 4 days heatwave from up to bihar weather updates of other states 1684029591 वहीं आंशिक रूप से बादल छाए रहने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग में उपमहानिदेशक डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि बुधवार यानि आज तापमान अधिक रहेगा लेकिन इसके बाद 15 जून से इसमें कमी दर्ज की जाएगी.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post