बिहार में भाजपा का दूसरा बड़ा फैसला,सम्राट चौधरी के बाद जेपी नड्डा ने दी इस नेता को बड़ी जिम्मेदारी
बिहार में भाजपा अपने संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार बदलाव कर रही है. ऐसे में, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुनील ओझा को बिहार प्रदेश भाजपा का सह प्रभारी नियुक्त कर दिया है. इससे पहले उत्तर प्रदेश में सह प्रभारी के पद पर कार्यरत थे. वो बनारस में पीएमओ का कार्य देखते थे. बताया जाता है कि सुनील ओझा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाते हैं. उन्हें 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और उसके बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार भाजपा में ये बड़ा बदलाव है.वही बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सुनील ओझा अब बिहार में पार्टी को सशक्त करेंगे. वो मूल रूप से गुजरात के भावनगर के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि वो भावनगर से दो बार विधायक रहे हैं. इसके बाद पार्टी ने जब उन्हें 2007 में टिकट नहीं दिया को उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और हार गए. इसके बाद, उनके और नरेंद्र मोदी के बीच थोड़ी दूरियां बढ़ गयी. मगर 2011 में वो एक बार फिर से मोदी के करीब आए. इसके बाद उन्हें में गुजरात में भाजपा का प्रवक्ता बना दिया गया है।