चाचा और भतीजा अजित के बीच हुई सीक्रेट मीटिंग ने महाराष्ट्र में मचाई हलचल,टेंशन में कांग्रेस

 चाचा और भतीजा अजित के बीच हुई सीक्रेट मीटिंग ने महाराष्ट्र में मचाई हलचल,टेंशन में कांग्रेस
Sharing Is Caring:

केंद्र में विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर मोदी सरकार का सामना करने की रणनीति बना रही हैं, लेकिन महाराष्ट्र में इसका रास्ता साफ होता नहीं दिख रहा है. एनसीपी नेता शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार के बीच हुई मुलाकात के बाद कई तरह के कयास लग रहे हैं और विपक्ष में कन्फ्यूजन पैदा कर रहे हैं. इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने अहम बयान दिया है और कहा है कि अजित पवार अभी इतने बड़े नेता नहीं हैं कि वह शरद पवार को कुछ ऑफर कर सकें.दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि अजित पवार की ओर से शरद पवार को एनडीए की तरफ से ऑफर दिया गया है, जिसमें केंद्रीय मंत्री का पद ऑफर किया गया है. mva maharashtraबुधवार को संजय राउत ने जब प्रेस कॉन्फ्रेंस की तब उन्होंने इसी पर कहा कि अभी अजित पवार इतने बड़े नहीं हुए हैं. वही इधर बताते चलें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को पटना से दिल्ली जाएंगे। दोपहर में वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। अटल की आज पुण्यतिथि है। सीएम नीतीश की दिल्ली में अरविंद केजरीवाल समेत अन्य विपक्षी नेताओं से मुलाकात भी हो सकती है। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को दिल्ली दौरे पर पहुंच रहे हैं. नीतीश का यह दौरा सियासी मायने में काफी अहम है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के मौके पर, उनके समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पर नीतीश कुमार जाएंगे और श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद वो दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात का कार्यक्रम है.sharad pawar and ajit pawar 1 1 सीएम नीतीश विपक्षी गठबंधन INDIA का हिस्सा हैं. ऐसे में वो ‘अटल पथ’ पर जाकर क्या सियासी संदेश देना चाहते हैं और किस तरह का राजनीतिक समीकरण साधने की कवायद है? वही आपको बताते चलें कि इधर विपक्ष को एकजुट करने के ‘सूत्रधार’ नीतीश कुमार रहे हैं. विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ की पहली बैठक नीतीश कुमार की मेजबानी में बिहार के पटना में हुई थी. इसके बाद बेंगलुरु में और अब INDIA की तीसरी बैठक 31 अगस्त व 1 सितंबर को मुंबई में होनी है. ऐसे में आपको जानकारी देते चले कि मुंबई बैठक से पहले नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं और अरविंद केजरीवाल सहित विपक्ष गठबंधन INDIA के तमाम नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसलिए नीतीश के दिल्ली दौरे पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post