G20 समिट के लिए सुरक्षाबलों ने किया मॉकड्रिल,मेहमानों को मिलेगी मल्टीलेयर सुरक्षा
दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन के लिए तैयारियां जोरों पर है. एयरपोर्ट से लेकर मीटिंग पॉइंट तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है. एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए रिहर्सल भी किया गया. सुरक्षाबलों ने भी मॉकड्रिल की. विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के लिए 1500 सुरक्षातकर्मियों की तैनाती होगी. एयरपोर्ट पर 10 हजार सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, ब्रिटेन के राष्ट्रपति ऋषि सुनक और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत तमाम ताकतवर देशों के नेता अगले महीने दिल्ली पहुंचेंगे. इनके लिए मल्टीलेयर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जा रहे हैं.G-20 सम्मेलन को देखते हुए दिल्ली के IGI एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आम लोगों के लिए एयरपोर्ट चालू रहेगा लेकिन उन्हें समय से पहले अपनी फ्लाइट के लिए पहुंचने की सलाह दी गई है, ताकि विदेशी मेहमानों आगमन पर आम यात्रियों को कोई परेशानी न हो. ट्रैफिक पुलिस ने 7-10 सितंबर तक यातायात को लेकर कई तरह की पाबंदियां लगाई हैं. एयरपोर्ट जाने के लिए खासतौर पर एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस के इस्तेमाल की सलाह दी गई है.