ताला बंद देख गेट को फांद कर जेपी की प्रतिमा पर अखिलेश ने किया माल्यार्पण,कहा-स्मारक को सरकार ने बर्बाद कर दिया

 ताला बंद देख गेट को फांद कर जेपी की प्रतिमा पर अखिलेश ने किया माल्यार्पण,कहा-स्मारक को सरकार ने बर्बाद कर दिया
Sharing Is Caring:

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने (Akhilesh Yadav) यूपी की योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए पहुंचे सपा अध्यक्ष ने जेपीएनआईसी के खस्ताहाल के लिए सीएम योगी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उन्हें अपने वेतन से इसकी भरपाई करनी चाहिए. जयप्रकाश नारायण की जयंती पर आज अखिलेश यादव जेपीएनआईसी स्थित जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान यहां हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. सपा अध्यक्ष जब यहां पहुंचे तो मेन गेट पर ताला ज़ड़ा मिला, जिसके बाद अखिलेश यादव अपने समर्थकों के साथ गेट पर चढ़ और उसे फांदते हुए अंदर घुसे. इसके बाद उन्होंने जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. अखिलेश यादव ने माल्यार्पण करने के बाद कहा की संपूर्ण क्रांति का जो नारा जेपी ने दिया आज भी उसकी जरूरत है।

IMG 20231011 WA0040 1

कुछ पत्रकारों ने अखिलेश से कानून तोड़ने का सवाल पूछा तो अखिलेश ने कहा कि ‘आपको भारी बजट मिलता होगा इसलिए आप ये सवाल कर रहे हैं. पर आज का सवाल यह है कि हर साल यहां पर समाजवादी लोग आते हैं जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए तो फिर आज ये क्यों हुआ. यहां पर सरकार क्या छुपाना चाहती है ये बड़ा सवाल है.’ अखिलेश ने कहा कि ‘सरकार ने यहां टीन क्यों लगाई है. सरकार आखिर क्या छुपाना चाहती है कि जो करोड़ों रुपये की चीज बनी थी उसको बर्बाद कर दिया गया है. स्मारक को सरकार ने बर्बाद कर दिया है.’ सपा अध्यक्ष ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘सरकार कानून लाई थी कि जो पब्लिक संपत्ति को नुकसान होगा, वो उस व्यक्ति से वसूला जाएगा और अभी एक सड़क खराब बनी थी, तो दोषियों से सरकार ने वसूलने का काम किया और आज जब जेपीएनआईसी बर्बाद हो रहा है. समाजवादियों का म्यूजियम बर्बाद हो रहा है. आपका गोमती रिवर फ्रंट बर्बाद हो रहा है. सरकार को इसकी भी भरपाई करनी चाहिए और जो बुलडोजर लेकर घूम रहे हैं उन्हें अपने वेतन से इसकी भरपाई करनी चाहिए.’अखिलेश यादव ने कहा कि जो नेताजी की सोच थी, उनके द्वारा जो शुरुआत की गई थी. उन सबको ये लोग मिटाना चाहते हैं, इसलिए ये टीन शेड लगाई है. ये सरकार किसी भी क्षति को जिसने किया है उनसे वसूल कर भरपाई करती है, तो जो जेपीएनआईसी को नुकसान हुआ है उसकी भरपाई मुख्यमंत्री अपने वेतन से करेंगे.अखिलेश ने कहा कि अधिकारी ये बताने को तैयार नहीं थे कि किसके कहने पर उन्हें यहां जाने से रोका जा रहा है. यह कहां की परंपरा है कि प्रतिमा पर फूल डालते हैं, माल्यार्पण करते हैं तो इन लोगों को क्या तकलीफ है? सरकार को क्या दिक्कत है. म्यूजियम पर जाने के लिए किसकी परमिशन की जरूरत है. क्या मान्यवर कांशीराम की जयंती के लिए किसी को परमिशन लेनी होती है. क्या नेता जी के लिए हम कोई कार्यक्रम करते हैं तो हमे उसकी परमिशन लेनी पड़ेगी?सपा नेता ने कहा, भारतीय जनता पार्टी में बहुत से ऐसे लोग हैं तो जेपी आंदोलन से जुड़े हुए हैं पर यह लोग आज की तारीख में क्या कर रहे हैं. यह सरकार किसका नुकसान कर रही है,जो इसकी बर्बादी हुई है. अब तो ठेकेदार भी भाजपा में चला गया तो अब क्या वजह है कि उसका काम रुका हुआ है. जनता की शक्ति के आगे सरकार की शक्ति कभी कामयाब नहीं हो सकती लोकतंत्र में जनता को अपने वोट की ताकत को बाबा साहब ने दिया है संविधान से हमे ताकत मिली है. अगर संविधान नहीं बचेगा तो हमारी आपकी आजादी कहां जाएगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post