सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड,250 अंकों की तेजी के साथ छुआ 63888 का ऑलटाइम हाई रिकॉर्ड

 सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड,250 अंकों की तेजी के साथ छुआ 63888 का ऑलटाइम हाई रिकॉर्ड
Sharing Is Caring:

भारतीय शेयर बाजार ने आज एक बार फिर रिकॉर्ड स्थापित कर लिया है। सेंसेक्स ने आज अपना अभी तक का एतिहासिक ऑलटाइम हाई लेवल पार कर लिया है।सेंसेक्स ने 63888 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया है। इससे पहले सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 146 अंक की बढ़त के साथ 63,473.70 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 37 अंक के लाभ से 18,853.70 अंक पर ट्रेड कर रहा है। इससे पहले शेयर बाजार में निफ्टी का रिकॉर्ड हाई लेवल 18,887.60 पर था जो 1 दिसंबर 2022 में निफ्टी ने छुआ था।1656763 stock market crash resize सुबह 9.30 बजे की स्थिति की बात करें तो सेंसेक्स 197.05 अंकों की तेजी के साथ 63,524.75 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 42.60 अंकों की तेजी के साथ 18,859.30 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो बैंकिंग शेयरों में काफी रौनक देखने को मिल रही है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स में आज पावरग्रिड का शेयर टॉप गेनर की लिस्ट में है।market crash 1600 164308458616x9 1 इसके अलावा विप्रो, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनीलीवर, एलएंडटी, बजाज फिनसर्व और इंडसइंड के शेयरों में तेजी दिख रही है। वहीं टाइटन, टीसीएस और रिलायंस के शेयर भी हरे निशान पर हैं। दूसरी ओर सनफार्मा, टाटा स्टील, एनटीपीसी और एचसीएल टेक के शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई हो रही है। 

Comments
Sharing Is Caring:

Related post