शुरुआती कारोबार में 63 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स,इंवेस्टर को हुआ तगड़ा फायदा

 शुरुआती कारोबार में 63 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स,इंवेस्टर को हुआ तगड़ा फायदा
Sharing Is Caring:

बुधवार को शेयर बाजार के शुरुआती घंटों में ही शेयर बाजार के दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए है। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 299.97 अंक की तेजी के साथ 63,716 पर पहुंच गया है।sensex 2 1200 0 sixteen nine 1 वहीं निफ्टी 90.75 अंक बढ़कर 18,908.15 पर ऑल टाइम हाई पहुंच कर ट्रेड कर रहा है। बैंक निफ्टी भी आज 61 अंक चढ़कर 44,178 पर ट्रेड कर रहा है। BSE मिडकैप अंक चढ़कर 28,471 तो वहीं BSE हुआ है।खबर लिखे जाने तक, टाइटन, बजाज फाइनेंस,sharemarket5 1673605229 भारतीय स्टेट बैंक,आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील और इंफोसिस टॉप गेनर रहे हैं।वहीं टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पावर ग्रिड और एनटीपीसी टॉप लूजर है।वहीं एचडीएफसी लाइफ, कोटक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, टेक महिंद्रा सिप्ला टॉप लूजर रहे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post