पहली बार 79000 के पार पहुंचा सेंसेक्स,24000 की दहलीज लांघने के करीब गया निफ्टी

 पहली बार 79000 के पार पहुंचा सेंसेक्स,24000 की दहलीज लांघने के करीब गया निफ्टी
Sharing Is Caring:

घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार होता दिख रहा है। इस दौरान शुरुआती कमजोरी से निपटने के बाद बाजार नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। हालांकि ऊपरी स्तरों में बाजार में फिर बिकवाली आ गई। गुरुवार को पहली बार सेंसेक्स 79000 के पार पहुंचने में सफल रहा। वहीं निफ्टी भी पहली बार 24000 के करीब पहुंच गया। कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स अपने नए उच्चतम स्तर 79033.91 पर पहुंच गया। इस दौरान निफ्टी भी अपने सर्वोच्च स्तर 23,974.70 तक जाने में सफल रहा।इससे पहले हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में गिरावट दिखी। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंकों से अधिक टूट गया। दूसरी ओर, निफ्टी भी कमजोर होकर 23850 से फिसल गया। इस दौरान टेक सेक्टर के शेयरों पर दबाव दिखा। वहीं इंडिया सीमेंट के शेयर 11% तक चढ़ गए।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post