500 अंक उछला सेंसेक्स,शेयर बाजार में आज आई बंपर तेजी

 500 अंक उछला सेंसेक्स,शेयर बाजार में आज आई बंपर तेजी
Sharing Is Caring:

चीन की अर्थव्यवस्था से जुड़े आशावाद के बीच एशियाई बाजारों में बढ़त के कारण मंगलवार को भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों में भी तेजी दिखी। हालांकि, अमेरिका में टैरिफ बढ़ने, बुधवार को फेडरल रिजर्व के ब्याज दर के फैसले और जारी भू-राजनीतिक जोखिमों के कारण निवेशकों के बीच सतर्कता का भी माहौल है। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 600 अंक या 0.81% बढ़कर 74,770 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 184 अंक या 0.82% बढ़कर 22,693 पर कारोबार करता दिखा। सेंसेक्स के शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो और टाटा मोटर्स ने बढ़त हासिल की।एशियाई मुद्राओं के रुख के अनुरूप और सकारात्मक घरेलू शेयर बाजारों के समर्थन से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे मजबूत होकर 86.71 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

1000494743

विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि स्थानीय मुद्रा में तेजी सीमित रही, क्योंकि निवेशक बढ़ती वैश्विक व्यापार चिंताओं के संभावित आर्थिक प्रभाव से जूझ रहे थे। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 10 पैसे बढ़कर 86.71 पर खुला।सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 24 पैसे बढ़कर 86.81 पर बंद हुआ था। एशियाई मुद्राओं में मामूली बढ़त हुई और सीएनएच 7.2338 पर पहुंच गया, आईडीआर 16395 पर और केआरडब्ल्यू 1445 पर पहुंच गया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post