सेंसेक्स पहुंचा 75,500 के ऊपर,शेयर बाजार में दिख रही है बड़ी बढ़त
भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई है और सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त पर खुले हैं. निफ्टी फिर से 23,000 का लेवल छूने की कोशिश करता दिख रहा है. बीएसई का मार्केट कैप 420.23 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. बैंक, ऑटो, आईटी सेक्टर के साथ पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और रियल्टी सेक्टर में गिरावट है लेकिन फार्मा 0.83 फीसदी तो हेल्थकेयर इंडेक्स 0.73 फीसदी की बढ़त पर ट्रेड कर रहे हैं.बीएसई का सेंसेक्स 194.90 अंकों या 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 75,585 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा है. एनएसई का निफ्टी 44.70 अंकों या 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 22,977 के स्तर पर ओपन हुआ है.एचडीएफसी बैंक में गिरावट है और ये बैंक निफ्टी के 12 शेयरों में से इकलौता शेयर है जो गिरावट पर है. बाकी 11 शेयर अच्छी तेजी पर कारोबार कर रहे हैं. बैंक निफ्टी ने आज खुलते ही 49,426 का हाई बनाया था.सोमवार को यानी बीते कल सेंसेक्स-निफ्टी ने अपना ऑलटाइम हाई बनाया है. बीएसई सेंसेक्स का ऐतिहासिक हाई 76,009.68 का है और एनएसई निफ्टी का ऑलटाइम हाई 23,110.80 का है.सेंसेक्स के शेयरों का हालसेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 10 शेयर गिरावट पर हैं. अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर टॉप गेनर है और करीब 1 फीसदी ऊपर है. सन फार्मा 0.73 फीसदी, टाटा स्टील 0.66 फीसदी, एमएंडएम 0.59 फीसदी और जेएसडब्ल्यू स्टील 0.53 फीसदी ऊपर है. गिरने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 0.73 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. आईटीसी सबसे ज्यादा 0.60 फीसदी की गिरावट पर है, पावरग्रिड 0.42 फीसदी और इंडसइंड बैंक 0.37 फीसदी नीचे है. निफ्टी के शेयरों का अपडेटनिफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में उछाल है और 20 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. सबसे ज्यादा ऊपर डीवीज लैब का शेयर है जो करीब 3 फीसदी चढ़ा है. हिंडाल्को 1.84 फीसदी की तेजी पर है. डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज 1.40 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ 1.33 फीसदी और अल्ट्राटेक सीमेंट 1.29 फीसदी की तेजी पर हैं. गिरने वाले शेयरों में अडानी पोर्ट्स 1.05 फीसदी नीचे है और इसके साथ कोल इंडिया 0.58 फीसदी, एमएंडएम 0.55 फीसदी, आईटीसी 0.51 फीसदी और बजाज ऑटो 0.45 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं।