बिहार में आज से कड़ाके की ठंड ने दी दस्तक,हल्की बारिशों से कल होगी नए वर्ष की शुरुआत

 बिहार में आज से कड़ाके की ठंड ने दी दस्तक,हल्की बारिशों से कल होगी नए वर्ष की शुरुआत
Sharing Is Caring:

बिहार के औरंगाबाद समेत कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला चुका है। शनिवार को सुबह से लेकर रात तक कुहासे की सफेद चादर में औरंगाबाद समेत कई जिला लिपटा रहा। दिन में धूप का दर्शन तक नहीं हुआ। धीरे-धीरे ही सही कनकनी बढ़ने लगी है। कहा जा रहा है कि यह कड़ाके की ठंड का आगाज है। बिहार में नव वर्ष का स्वागत बारिश से हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अनूप कुमार चौबे ने बताया है कि औरंगाबाद सहित 13 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 18 जिलों में मध्यम दर्जे के कोहरे की चेतावनी है।बिहार के 20 जिलों में शनिवार को शीतलहरी का एहसास हुआ। औरंगाबाद समेत 25 शहरों के तापमान में तेजी से गिरावट हुई है। न्यू ईयर शुरू होने के पहले ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है।

IMG 20231231 WA0002

न्यू ईयर के आगमन से पहले से ही बिहार में तेजी से ठंड बढ़ गई है और शीतलहरी चलने लगी है। शनिवार को औरंगाबाद सहित बिहार के 25 जिलों में ठंड में बढ़ोतरी हुई है। 8 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा के चलने और दूसरे दिन भी धूप न निकलने से औरंगाबाद सहित दक्षिण बिहार के कई जिलों में शीतलहर जैसे हालात हो गए।पटना, पूर्णिया, गया, भागलपुर सहित अन्य कई शहर ठंड से बेहाल रहे। मोतिहारी और किशनगंज (28 डिग्री) को छोड़कर 25 जिलों के तापमान में भारी गिरावट आई है। सूबे के 9 शहरों के न्यूनतम तापमान में शनिवार को भी मामूली गिरावट आई। राज्यभर में सबसे कम न्यूनतम तापमान शेखपुरा में 9.8 डिग्री रहा। बादलों के छाए रहने से न्यूनतम तापमान अभी सामान्य से ऊपर है वहीं दूसरे दिन भी धूप न निकलने से पटना, गया सहित कई जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया गया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post