आज एक मंच पर बैठेंगे शाह और नवीन पटनायक,विकास कार्यों पर होगी चर्चा

 आज एक मंच पर बैठेंगे शाह और नवीन पटनायक,विकास कार्यों पर होगी चर्चा
Sharing Is Caring:

बीजेपी के चाणक्य अमित शाह ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कल रात भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया है।हवाई अड्डे पर पार्टी कार्यकर्ता और प्रशंसक पारंपरिक वाद्ययंत्रों और नृत्य के साथ एकत्र हुए। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल और भुवनेश्वर की सांसद अपराजिता सारंगी प्रमुख उपस्थित रही है। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर देश के सबसे बड़े सूबे उत्‍तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों से द‍िल्‍ली की गद्दी पर कौन बैठेगा यह तय होता है। why is bjd happy with what happened with bjp in bihar post amit shah visit to odisha 1660047902इसल‍िए भाजपा यूपी सभी सीटों पर फोकस कर रही है। वहीं लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के हाथ स‍े ख‍िसक गई 14 लोकसभा सीटों पर भी पार्टी की नजर हैं। आने वाले चुनाव में पार्टी इन सीटों पर भी भाजपा का परचम लहराना चाहती है। व‍िपक्ष ने जहां लोकसभा चुनाव 2024 के ल‍िए आइएनडीआए गंठबंधन तैयार क‍िया है वहीं भाजपा भी पूरी ताकत के साथ तैयार‍ियों में जुटी है। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरे दमखम के साथ अपनी तैयारियों में जुट गई है.05 08 2023 untitled design 2023 08 05t104642.603 23492229 बीजेपी का फोकस उत्तर प्रदेश पर है, क्योंकि 2014 और 2019 में देश की सत्ता में काबिज होने में इसी राज्य की अहम भूमिका रही है. पीएम मोदी पूर्वांचल के काशी से सांसद हैं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी इसी इलाके के गोरखपुर से आते हैं. यही वजह है कि बीजेपी के लिए पूर्वांचल काफी अहम हो जाता है, जिसके चलते ही पार्टी ने अपने दुर्ग को बचाए रखने के लिए जातीय आधार वाले दलों के साथ हाथ मिलाया है. ऐसे ही दक्षिण भारत में भी बीजेपी अपने सियासी समीकरण को मजबूत करने में जुटी है. इसी कड़ी में अब एनडीए सांसदों के साथ मंथन का सिलसिला भी शुरू हो गया है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post