शाहनवाज हुसैन ने नीतीश-तेजस्वी पर बोला हमला,कहा-जब से दोनों साथ आए हैं तब से एक भी उद्योगपति नहीं आ रहे हैं बिहार

 शाहनवाज हुसैन ने नीतीश-तेजस्वी पर बोला हमला,कहा-जब से दोनों साथ आए हैं तब से एक भी उद्योगपति नहीं आ रहे हैं बिहार
Sharing Is Caring:

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने आज दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना पहुंचते ही उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव की तैयारी करें, जब पहले की बात पता है तो लोकसभा चुनाव की तैयारी करें. मूर्ति पर फूल डालेंगे और वहीं पर बयान देंगे. किशनगंज, भभुआ, कैमूर, मुजफ्फरपुर कहीं घूमते नहीं हैं केवल पटना में बयान देते हैं. दिल्ली जाते हैं, बेंगलुरु जाते हैं इटली-डोसा खाते हैं, मुंबई में पाव भाजी खाने चले जाते हैं. पटना की बैठक में अरविंद केजरीवाल रूठ गए थे. बेंगलुरु में नीतीश कुमार रूठ गए थे और मुंबई में ममता दीदी रूठ गईं, ये लोग गठबंधन बना रहे हैं या पिकनिक मनाने जा रहे हैं.वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कन्वीनर नहीं बनने पर शाहनवाज हुसैन ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे साथ थे तो उनकी काफी इज्जत होती थी. अभी उनको कोई कन्वीनर भी नहीं बना रहा है. उनके नेता कहते हैं कि सारे विपक्ष को इकट्ठा किए हैं।

IMG 20230903 WA0130

इसके बाद भी सीएम को संयोजक भी नहीं बनाया गया, वह क्या नेतृत्व करेंगे? उनके पास में ना नेता है और ना नीति है. यह सभी लोग नरेंद्र मोदी को गाली देने के लिए एक मंच पर इकट्ठे होते हैं. लालू यादव कहते हैं नरेटी दबा देंगे. सूरज पर भेज देंगे. 2019 के चुनाव में आरजेडी जीरो पर आउट हो गई थी. वहीं, ‘वह नेशन वन इलेक्शन’ का विरोध करने के सवाल पर बीजेपी नेता कहा कि गरीबी रेखा से ऊपर लोग आए हैं कि नहीं? 80 करोड लोगों को अनाज दे रहे हैं, पक्का मकान दे रहे हैं, यह लोग क्या करेंगे? तेजस्वी यादव कह रहे थे 10 लाख रोजगार देंगे. 15 अगस्त को नीतीश कुमार के 20 लाख रोजगार देने के वादे को डेढ़ साल हो गए. कुछ नहीं हुआ. उद्योग को सुदृढ़ करने की बात कही. एक भी उद्योगपति बिहार नहीं आ रहे हैं. इस पर बीजेपी के प्रवक्ता ने तंज कसते हुए कहा कि जब तक लॉ एंड ऑर्डर ठीक नहीं होगा, उद्योग का विकास नहीं होगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post