शाहनवाज हुसैन ने किया बिहार के 40 सीटों पर जीत का दावा,बोले-NDA के झोले में जाएगी सभी जाएगी सीटें

 शाहनवाज हुसैन ने किया बिहार के 40 सीटों पर जीत का दावा,बोले-NDA के झोले में जाएगी सभी जाएगी सीटें
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव में कुछ महीनों का समय है लेकिन वक्त जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है बयानबाजी भी तेज होती जा रही है. एनडीए हो या फिर ‘इंडिया’ गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) के नेता दोनों के अपने-अपने दावे हैं. कौन कितनी सीटों पर जीतेगा यह रिजल्ट के बाद साफ होगा लेकिन दावे में कोई कमी नहीं है. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने कहा है कि सभी सीटें एनडीए के खाते में जाएंगी. उन्होंने इंडिया गठबंधन पर भी हमला किया.रविवार (27 अगस्त) को बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि विपक्षी एकता की बात हो रही है लेकिन एकता के नाम पर वो सब लोग अपना-अपना शेयर मांग रहे हैं. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं और विपक्ष में दावेदार कई हो गए हैं. सीट किसी को आनी नहीं है. 40 की 40 सीट नरेंद्र मोदी के नाम पर एनडीए की झोली में जाने वाली है.एक सवाल पर कि ‘आम आदमी पार्टी’ भी बिहार में चुनाव लड़ने की बात कर रही है इस पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी पहले भी लोकसभा चुनाव लड़ी थी. 2-4 हजार से ज्यादा वोट नहीं आया था।

IMG 20230827 WA0020

राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल गया तो सब जगह उनको लड़ना चाहिए. हमें क्या दिक्कत है. नीतीश कुमार का नाम लिए बिना कहा कि दिक्कत उनको है जिन्होंने बुलाकर उनको (अरविंद केजरीवाल) लिट्टी चोखा खिलाया था. बता दें कि मुंबई में इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक होने जा रही है. इससे पहले खूब बयानबाजी हो रही है. रविवार को ही सीएम नीतीश कुमार ने बयान दिया कि कोई क्या बोलता है उससे हमें कोई मतलब नहीं है. बीजेपी के आरोपों पर ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है. अभी और कुछ पार्टियां आएंगी. मुझे व्यक्तिगत रूप से कुछ नहीं चाहिए ये मैंने पहले भी कह दिया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post