भतीजे से मनमुटाव के बाद शरद पवार का NCP अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान,कहा-अब आगे की जिम्मेदारी मेरे पास नहीं
महाराष्ट्र में इन दिनों सियासत गरमाई हुई है. इस बीच, खबर आ रही है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता शरद पवार ने अध्यक्ष पद छोड़ने का फैसला किया है. इस बात की पुष्टि खुद शरद पवार ने की है. हाल ही में एनसीपी नेता और भतीजे अजित पवार से शरद पवार की मनमुटाव की खबरें सामने आई थीं.और ऐसा बताया जा रहा था कि अजित पवार अपनी पूरी पलटन सीएम एकनाथ शिंदे की तरह बीजेपी में शामिल हो सकते है।हालांकि बीजेपी ने उम्मीद भी बना लिया था।लेकिन बाद में एनसीपी नेता अजित पवार ने प्रेसवार्ता कर इस बात को अफवाह करार दिया था।और कहा था कि मरते दम तक एनसीपी नही छोडूंगा।वही दूसरी तरफ बता दें किशरद पवार ने कहा कि मैं एनसीपी के अध्यक्ष पद को छोड़ने का ऐलान करता हूं. अब आगे की जिम्मेदारी मेरे पास नहीं है.मेरे पास एमपी के रूप में तीन साल बाकी हैं. इस दौरान मेरी राज्य और केंद्र के मुद्दों पर नजर रहेगी. मैं साफ बता देना चाहता हूं कि मेरा संन्यास सार्वजनिक जीवन से नहीं है. वहीं, एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि शरद पवार को अध्यक्ष पद छोड़ने के फैसले पर फिर विचार चरना चाहिए. उन्हें इस फैसले को वापस लेना चाहिए.