भतीजे से मनमुटाव के बाद शरद पवार का NCP अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान,कहा-अब आगे की जिम्मेदारी मेरे पास नहीं

 भतीजे से मनमुटाव के बाद शरद पवार का NCP अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान,कहा-अब आगे की जिम्मेदारी मेरे पास नहीं
Sharing Is Caring:

महाराष्ट्र में इन दिनों सियासत गरमाई हुई है. इस बीच, खबर आ रही है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता शरद पवार ने अध्यक्ष पद छोड़ने का फैसला किया है. इस बात की पुष्टि खुद शरद पवार ने की है. हाल ही में एनसीपी नेता और भतीजे अजित पवार से शरद पवार की मनमुटाव की खबरें सामने आई थीं.और ऐसा बताया जा रहा था कि अजित पवार अपनी पूरी पलटन सीएम एकनाथ शिंदे की तरह बीजेपी में शामिल हो सकते है।हालांकि बीजेपी ने उम्मीद भी बना लिया था।लेकिन बाद में एनसीपी नेता अजित पवार ने प्रेसवार्ता कर इस बात को अफवाह करार दिया था।63c8df47ffaa387e3803f9b70a6f41081682993943346359 originalऔर कहा था कि मरते दम तक एनसीपी नही छोडूंगा।वही दूसरी तरफ बता दें किशरद पवार ने कहा कि मैं एनसीपी के अध्यक्ष पद को छोड़ने का ऐलान करता हूं. अब आगे की जिम्मेदारी मेरे पास नहीं है.मेरे पास एमपी के रूप में तीन साल बाकी हैं. इस दौरान मेरी राज्य और केंद्र के मुद्दों पर नजर रहेगी. Uddhav Thackeray 6 3मैं साफ बता देना चाहता हूं कि मेरा संन्यास सार्वजनिक जीवन से नहीं है. वहीं, एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि शरद पवार को अध्यक्ष पद छोड़ने के फैसले पर फिर विचार चरना चाहिए. उन्हें इस फैसले को वापस लेना चाहिए.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post