शरद पवार ने ही रचा सारा खेल!महाराष्ट्र के सियासी घमासान पर राज ठाकरे का तंज

 शरद पवार ने ही रचा सारा खेल!महाराष्ट्र के सियासी घमासान पर राज ठाकरे का तंज
Sharing Is Caring:

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में दरार को लेकर बड़ा बयान दिया है. मनसे चीफ ने मंगलवार को पुणे में कहा कि महाराष्ट्र के राजनीतिक महासंग्राम के पीछे खुद एनसीपी प्रमुख शरद पवार हो सकते हैं. वहीं राज ठाकरे ने l और आठ विधायकों के शिंदे सरकार में शामिल होने को लेकर कहा कि जो हुआ वह गलत है. यह एक तरह से प्रदेश के मतदाताओं का अपमान करना है.अजित पवार गुट की बैठक शुरू हो गई है और यहां मंच पर बड़ी संख्या में विधायक मौजूद हैं. करीब 29 विधायक मंच पर हैं, जबकि बीच में शरद पवार की कुर्सी खाली रखी गई है. arvind kejriwal will meet sharad pawar 100454356अजित पवार गुट के नेताओं का दावा है कि अभी विधायकों का आना जारी है, हमारे पास पर्याप्त संख्या होगी.एक तरफ अजित पवार गुट की मीटिंग चल रही है तो दूसरी ओर शरद पवार गुट की बैठक के लिए भी हलचल मच गई है. शरद पवार की मीटिंग में अभी तक करीब 8 विधायक, एक सांसद और एक एमएलसी पहुंच गया है.अभी तक जो विधायक शरद पवार की बैठक में पहुंचे हैं, sharad pawar and ajit pawar 1उनमें अनिल देशमुख, किरण लहामटे, शशिकांत शिंदे, राजेंद्र शिंगणे, रोहित पवार, बाला साहेब पाटिल, देवेंद्र भुयार, अशोक पवार शामिल हैं. इनके अलावा MLC बाबा जानी दुर्रानी, सांसद श्रीनिवास पाटिल भी बैठक में पहुंच गए हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post