शरद पवार ने केंद्रीय गृह मंत्री पर किया तगड़ा पलटवार,जानिए क्या कहा?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीते दिनों पुणे में शरद पवार को भ्रष्टाचार का सरगना कहा था. शाह के इस बयान पर अब शरद पवार ने पलटवार किया है. शरद पवार ने कहा कि अमित शाह इस देश के गृह मंत्री है. मेरे बारे में उन्होंने कुछ बातें कहीं. उन्होंने मुझे देश के जितने भ्रष्टाचारी हैं, उनका सूबेदार कहा था. अजीब बात है. अमित शाह देश के गृह मंत्री हैं.NCP चीफ ने आगे कहा कि जब वो गुजरात में थे तो कानून का गलत इस्तेमाल करने के चलते सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें तड़ीपार कर दिया था. अब जिस आदमी को सुप्रीम कोर्ट ने तड़ीपार किया था उसे आज देश की होम मिनिस्ट्री की जिम्मेदारी दी गई है. इसलिए हमें सोचना पड़ेगा कि हम किस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. शरद पवार ने ये बातें संभाजी नगर में एक कार्यक्रम में कहीं.पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शरद पवार पर बड़ा हमला बोला था. उन्होंने पवार को देश में भ्रष्ट लोगों का सरगना बताया था. शाह ने कहा था कि विपक्ष हम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाता है, लेकिन देश की राजनीति में भ्रष्टाचार के सबसे बड़े सरगना शरद पवार हैं. अगर किसी राजनेता ने सरकार में भ्रष्टाचार को संस्थागत बनाया तो वे शरद पवार थे और मुझे ये कहने में जरा भी संकोच नहीं है. वे हम पर क्या आरोप लगाएंगे, अब हम उन पर आरोप लगा रहे हैं.अमित शाह के इस बयान पर उनके भतीजे ने चुप्पी साधे रखी लेकिन उनके गुट के नेताओं ने शाह के बयान पर आपत्ति जताई. पिंपरी चिंचवड से एनसीपी नेता विलास लांडे ने कहा कि शाह को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए था. शरद पवार साहब पिछले 60 वर्षों से राष्ट्रीय राजनीति में हैं और उन पर भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं है. बीजेपी को शरद पवार के बारे में ज्यादा न बोलकर अपनी गलती सुधारनी चाहिए.शरद पवार को ‘भ्रष्टाचार का सरगना’ बताए जाने पर एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने मोदी सरकार पर बड़ा पलटवार किया है. सुले ने कहा कि जिस शख्स पर गृह मंत्री आज भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं उन्हें इसी मोदी सरकार ने पद्म विभूषण से सम्मानित किया था. बीजेपी ने जिन लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं उनमें से अधिकतर नेता आज बीजेपी में हैं।