शरद पवार ही बने रहेंगे NCP अध्यक्ष,विधायकों की बैठक में इस्तीफा नामंजूर
आज का दिन महाराष्ट्र के लिए बेहद अहम है. एनसीपी अध्यक्ष का पद छोड़ने के ऐलान के बाद आज शरद पवार अपना इस्तीफा वापस लेते हैं या नहीं, इस पर सबकी नजरें लगी हुई हैं. मुंबई में एनसीपी कार्यालय में एनसीपी चुनाव कमेटी की बैठक हो रही है. अजित पवार, सुप्रिया सुले, छगन भुजबल, प्रफुल्ल पटेल, हसन मुश्रिफ, जयंत पाटील, धनंजय मुंडे, अनिल देशमुख, दिलीप वलसे पाटील, जितेंद्र आव्हाड मीटिंग में मौजूद हैं. मीटिंग में प्रस्ताव पास किया गया है कि शरद पवार अपना इस्तीफा वापस लें और अध्यक्ष बने रहें.प्रफुल्ल पटेल ने यह प्रस्ताव पेश किया जो एकमत से मंजूर हुआ. कमेटी ने दो प्वाइंट में अपना प्रस्ताव एकमत से मंजूर किया है. एक, शरद पवार के इस्तीफे को नामंजूर किया गया है. दो- शरद पवार ही अध्यक्ष पद पर बने रहें. समिति की सिफारिश शरद पवार तक पहुंचाई जा रही है.एनसीपी के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमेटी के फैसले की जानकारी देते हुए कहा, ‘ एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देश के नेता आदरणीय शरदचंद्र पवार साहेब ने इस्तीफा देने की इच्छा जताई थी. हमने एकमत से इसे नामंजूर किया. वही आपको बतातें चले कि शरद पवार के ऐलान के बाद से ही एनसीपी कार्यकर्ता और नेता बड़ी तादाद में जगह-जगह आंदोलन कर उनसे अपना इस्तीफा वापस लेने की मांग कर रहे हैं. कल शरद पवार ने कार्यकर्ताओं की भारी मांग के आगे झुकने का संकेत देते हुए कहा था कि, ‘आपकी इच्छा को नजरअंदाज नहीं करूंगा. दो दिनों बाद आपको आंदोलन के लिए यहां बैठने की नौबत नहीं आएगी.