शरद पवार ही बने रहेंगे NCP अध्यक्ष,विधायकों की बैठक में इस्तीफा नामंजूर

 शरद पवार ही बने रहेंगे NCP अध्यक्ष,विधायकों की बैठक में इस्तीफा नामंजूर
Sharing Is Caring:

आज का दिन महाराष्ट्र के लिए बेहद अहम है. एनसीपी अध्यक्ष का पद छोड़ने के ऐलान के बाद आज शरद पवार अपना इस्तीफा वापस लेते हैं या नहीं, इस पर सबकी नजरें लगी हुई हैं. मुंबई में एनसीपी कार्यालय में एनसीपी चुनाव कमेटी की बैठक हो रही है. अजित पवार, सुप्रिया सुले, छगन भुजबल, प्रफुल्ल पटेल, हसन मुश्रिफ, जयंत पाटील, धनंजय मुंडे, अनिल देशमुख, दिलीप वलसे पाटील, जितेंद्र आव्हाड मीटिंग में मौजूद हैं. मीटिंग में प्रस्ताव पास किया गया है कि शरद पवार अपना इस्तीफा वापस लें और अध्यक्ष बने रहें.Screenshot 2023 05 03 13 25 23 67 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12प्रफुल्ल पटेल ने यह प्रस्ताव पेश किया जो एकमत से मंजूर हुआ. कमेटी ने दो प्वाइंट में अपना प्रस्ताव एकमत से मंजूर किया है. एक, शरद पवार के इस्तीफे को नामंजूर किया गया है. दो- शरद पवार ही अध्यक्ष पद पर बने रहें. समिति की सिफारिश शरद पवार तक पहुंचाई जा रही है.एनसीपी के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमेटी के फैसले की जानकारी देते हुए कहा, ‘ एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देश के नेता आदरणीय शरदचंद्र पवार साहेब ने इस्तीफा देने की इच्छा जताई थी. हमने एकमत से इसे नामंजूर किया. Screenshot 2023 05 03 09 52 45 38 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12वही आपको बतातें चले कि शरद पवार के ऐलान के बाद से ही एनसीपी कार्यकर्ता और नेता बड़ी तादाद में जगह-जगह आंदोलन कर उनसे अपना इस्तीफा वापस लेने की मांग कर रहे हैं. कल शरद पवार ने कार्यकर्ताओं की भारी मांग के आगे झुकने का संकेत देते हुए कहा था कि, ‘आपकी इच्छा को नजरअंदाज नहीं करूंगा. दो दिनों बाद आपको आंदोलन के लिए यहां बैठने की नौबत नहीं आएगी.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post