15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की होगी शुरुआत,जानें नवरात्रि की सभी तिथियों की डेट व मां दुर्गा के नौ स्वरूपों का महत्व

 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की होगी शुरुआत,जानें नवरात्रि की सभी तिथियों की डेट व मां दुर्गा के नौ स्वरूपों का महत्व
Sharing Is Caring:

सर्वपितृ अमावस्या के अगले दिन यानि 15 अक्टूबर 2023 से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो जाएगी. पहले दिन घटस्थापना के लिए सुबह 11.44 से दोपहर 12.30 तक शुभ मुहूर्त है. अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवमी तिथि तक मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा का विधान है।देवी दुर्गा के ये स्वरूप अनंत शक्तियों का भंडार है, इनकी उपासना है अलग-अलग सिद्धियां प्राप्त होती है. कई अनेक लाभ मिलते हैं. जानें इस साल शारदीय नवरात्रि में किस दिन होगी कौन सी देवी की पूजा और उनके महत्व।

15 अक्टूबर 2023 – प्रतिपदा तिथि,मां शैलपुत्री

IMG 20231010 190320

शारदीय नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना कर देवी दुर्गा का आव्हान किया जाता है. इस दिन पर्वतराज हिमालय की पुत्री शैलपुत्री देवी की पूजा की जाती है. मान्यता है देवी शैलपुत्री की पूजा से जीवन में स्थिरता आती है. जातक के मूलाधार चक्र जाग्रत होते हैं. सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है. चंद्र संबंधी दोष खत्म होते हैं।

16 अक्टूबर 2023 – द्वितीया तिथि,मां ब्रह्मचारिणी

IMG 20231010 190348

मां ब्रह्मचारिणी की पूजा से तप, त्याग और शक्ति की भावना में वृद्धि होती है. देवी ब्रह्मचारिणी की उपासना से जीवन के कठिन संघर्षों में भी व्यक्ति अपने कर्तव्य से विचलित नहीं होता और सफलता प्राप्त करता है. आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होती है।

17 अक्टूबर 2023 – तृतीया तिथि,मां चंद्रघंटा

IMG 20231010 190403

देवी चंद्रघंटा साहस और पराक्रम का प्रतीक मानी जाती है. नवरात्रि के तीसरे दिन इनकी पूजा से भक्त के कोर्ट कचहेरी के मामलों में सफलता प्राप्त होती है. क्रोध पर काबू बाने की शक्ति मिलती है. जिन लोगों की तरक्की में शत्रु बाधा बन रहे हैं उन्हें मां चंद्रघंटा की पूजा जरुर करनी चाहिए।

18 अक्टूबर 2023 – चतुर्थी तिथि,मां कूष्मांडा

IMG 20231010 190416

मां कुष्मांडा ने अपने उदर से ही इस ब्रह्मांड को उत्पन्न किया है. जो अक्सर ही किसी ना किसी दुख, विपदा और कष्टों से घिरे रहते हैं, उन्हें चौथे दिन देवी कूष्मांडा की पूजा करनी चाहिए. इससे सुख-समृद्धि प्राप्त होगी।

19 अक्टूबर 2023 – पंचमी तिथि,मां स्कंदमाता

IMG 20231010 190431

संतान प्राप्ति की कामना कर रहे लोगों को स्कंदमाता देवी के पूजा जरूर करनी चाहिए. मां स्कंदमाता कार्तिकेय की माता मानी गई हैं. मान्यता है कि स्कंदमाता की आराधना से सूनी गोद जल्द भर जाती है. संतान की तरक्की और उसे संकटों से बचाने के लिए देवी स्कंदमाता की पूजा श्रेष्ठ मानी गई है।

20 अक्टूबर 2023 – षष्ठी तिथि,मां कात्यायिनी

IMG 20231010 190444

ये ब्रज मंडल की अधिष्ठात्री देवी हैं. मां कात्यायनी की पूजा से विवाह संबंधी मामलों के लिए अचूक मानी गई है. नवरात्रि के छठे दिन देवी कात्यायनी की उपासना करने से शीघ्र विवाह के योग बनते हैं, सुयोग्य जीवनसाथी मिलता है।

21 अक्टूबर 2023 – सप्तमी तिथि,मां कालरात्रि

IMG 20231010 190457

नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा करने से वह बहुत प्रसन्न होती है और रोग, शोक, शत्रु, भय, और आकस्मिक घटनाओं से साधक की रक्षा करती हैं. मां कालरात्रि नकारात्मक ऊर्जा, बड़ी से बड़ी विपदा को नाश करने की शक्ति रखती हैं।

22 अक्टूबर 2023 – अष्टमी तिथि,मां महागौरी

IMG 20231010 190510

ज्योतिष में मां महागौरी का संबंध शुक्र ग्रह से है. इनकी अराधना से वैवाहिक जीवन में सुख-शांति आती है. साथ ही इस दिन कन्या भोजन कराने से घर में धन-धान्य के भंडार भरे रहते हैं. पति-पत्नी के बीच तनातनी चल रही है तो इस दिन मां महागौरी की पूजा करें. इस दिन कुलदेवी का पूजन होता है।

23 अक्टूबर 2023 – नवमी तिथि,मां सिद्धिदात्री

IMG 20231010 190543

नवरात्रि का आखिरी दिन मां सिद्धिदात्री को समर्पित है, जो सभी कार्यों को सिद्ध करती हैं. मां सिद्धिदात्री की पूजा करने से मोक्ष की प्राप्त होती इसके साथ 8 दुर्लभ सिद्धियां प्राप्त होती है. ये अष्टसिद्धियां हनुमान जी को प्राप्त हैं. इस दिन कन्या पूजन, हवन कर नवरात्रि का समापन होता है।

24 अक्टूबर 2023 – दुर्गा विसर्जन,विजयादशमी

शारदीय नवरात्रि की दशमी तिथि के दिन मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन होगा. इस दिन देवी दुर्गा को पूरे विधि विधान से विदाई दी जाती है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post