शत्रुघ्न सिन्हा ने ममता बनर्जी को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित करने का कर दिया मांग,कहा-ममता बनर्जी से योग्य कोई नहीं

 शत्रुघ्न सिन्हा ने ममता बनर्जी को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित करने का कर दिया मांग,कहा-ममता बनर्जी से योग्य कोई नहीं
Sharing Is Caring:

पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से तृणमूल सांसद शत्रुघ्न सिन्हा कहा कि वो ममता बनर्जी को पीएम बनते देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ये बिल्कुल सही समय है जब देश की राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों ही कोई महिला हो। शत्रुघ्न ने ये जवाब तब दिया जब उनसे पूछा गया कि वो राहुल गांधी को पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में कैसे देखते हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ममता बनर्जी फायरब्रांड नेता हैं और उनके पास जनाधार भी है। वह इस स्थिति में फिट बैठेंगी। शत्रुघ्न ने कहा कि प्रधानमंत्री कौन होगा, यह निर्णय उचित समय पर लिया जाएगा। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में प्रतिभावान नेताओं की कोई कमी नहीं है। शत्रुघ्न सिन्हा ने विपक्षी गठबंधन इंडिया से एनडीए की तुलना भी कर दी। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन के पास युवा और प्रतिभावान राहुल गांधी हैं, जिनमें देश अपना भविष्य देखता है। आधुनिक समय के चाणक्य शरद पवार हैं और निश्चित रूप से हमारे पास फायरब्रांड जननेता ममता बनर्जी हैं।

IMG 20230814 WA0070

उन्होंने कहा कि एनडीए के पास एकमात्र चेहरा पीएम मोदी हैं।शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा द्वारा लगाए जा रहे भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के आरोपों पर कहा कि वो भी एनडीए का हिस्सा रहे हैं। इसलिए ये दावे के साथ कह सकते हैं कि भाजपा और उसके सहयोगी भाई-भतीजावाद में किसी से पीछे नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को ‘घमंडिया’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर हमारे गठबंधन का मजाक उड़ाना शोभा नहीं देता है। शत्रुघ्न सिन्हा ने चार साल पहले भारतीय जनता पार्टी छोड़ दी थी। तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने से पहले कुछ समय के लिए वह कांग्रेस के साथ भी रहे थे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post